28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से बचने तैयार किया अनोखा हेलमेट, करता है अलर्ट..जाने क्या है खासियत

युवा इंजीनियरों का कमाल, दूरी बनाए रखने में है कारगार

2 min read
Google source verification
कोरोना से बचने तैयार किया अनोखा हेलमेट, करता है अलर्ट..जाने क्या है खासियत

कोरोना से बचने तैयार किया अनोखा हेलमेट, करता है अलर्ट..जाने क्या है खासियत

सोहागपुर। दो युवा इंजीनियरों ने कोरोना से बचाव के लिए एक अनोखा हेलमेट बनाया है। जो न केवल एक-दूसरे से फासला रखने में मददगार साबित होगा, बल्कि वाहन चलाते समय सिर की भी सुरक्षा करेगा। यह रेड और ग्रीन सिग्नल देता है, जो बताते हैं कि आप वहां मौजूद शख्स से कितनी दूरी पर हैं। इसमें कूलिंग का भी इंतजाम है, ताकि गर्मी में भी दस से 12 घंटे तक लगाकर रख सकते हैं।
एक मीटर के अंदर आने पर देता है रेड सिग्नल
कोरोना संक्रमण को दूर करने के लिए जरूरी सोशल डिस्टेंस के लिए नगर के दो युवाओं का प्रयोग कारगर साबित हो सकता है। शहर के युवा इंजनियर चंद्रशेखर कुशवाहा और अमित मीणा एक स्मार्ट हेलमेट तैयार किया है। जो दो व्यक्तियों के बीच 1 मीटर से कम दूरी होने पर अलर्ट करेगा। साथ ही रेड सिग्नल चालू हो जाएगा। वहीं 1 मीटर के बाहर होने पर यह ग्रीन सिग्नल भी देगा। इससे आपको एक-दूसरे व्यक्ति से दूरी बनाए रखने में मदद मिलेगी। यदि एक मीटर के अंदर आ गए तो रेड सिग्नल हो जाएगा और उस व्यक्ति से फासला बनाने के लिए दूर हटने का संकेत होगा। जैसे ही आप निर्धारित दूरी पर होंगे तुरंत ग्रीन सिग्नल हो जाएगा।

मेक इन इंडिया के तहत बनाया
दोनों इंजीनियरों के अनुसार इन्होंने मेक इन इंडिया के तहत रोबोटिक एंड एयरोनॉटिक कंपनी स्टार्ट अप तैयार किया है। जो कोरोना महामारी के बचाव के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य कर रही है जल्द ही जिले के लोगों के लिए यह हेलमेट उपलब्ध रहेंगे। हाल में युवाओं ने हेलमेट को एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शित किया है। हेलमेट अल्ट्रासोनिक सोनार सिग्नल की सहायता से रेड एवं ग्रीन सिगनल देगा।

इनके लिए है कारगर
इस हेलमेट को लगातार 10 से 12 घंटे तक लगाया जा सकता है। क्योंकि इसमें कूलिंग पैड लगा हुआ है। जो गर्मी को देखते हुए लगाया गया है। हेलमेट में कुछ एडवांस कार्य भी किया गया है, जिस कारण कोरोना वॉरियर पुलिस, डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टॉप, सफाईकर्मी इसको लगातार लगा सकते हैं।