10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी के सामने गार्डन में ये काम कर रहे थे पिता, नज़रें घूमी तो खून में डूबी हुई मिली 10 साल की बच्ची

ब्रायन ने बताया कि उन्होंने पास में खड़ी स्काइलर की देखा तो वह खून में डूबी हुई थी।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Jul 09, 2018

usa

बेटी के सामने गार्डन में ये काम कर रहे थे पिता, नज़रें घूमी तो खून में डूबी हुई मिली 10 साल की बच्ची

नई दिल्ली। एक दस साल की लड़की की बहादुरी को पूरी दुनिया सलाम कर रही है। एक खतरनाक लॉनमूवर एक्सीडेंट के बाद बच्ची काफी तेज़ी से रिकवर कर रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस भयानक हादसे में स्काइलर हेडस्टॉर्म को इतनी चोट लगी थी कि उसके चेहरे पर कुल दो सौ टांके लगाने पड़े थे। इस हादसे में स्काइलर का चेहरा काफी बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया था।

अमेरिका के हॉफमेन मिनेसोटा की रहने वाली यह बच्ची अपने पिता को गार्डन में घास की छंटाई करते हुए देख रही थी। पूरा मामला बीते नौ जून का है, स्काइलर के पिता ब्रायन हेडस्टॉर्म घास की छंटाई करते हुए जाने-अनजाने में लॉनमूवर को किसी औजार के ऊपर ले गए। उसी वक्त लॉनमूवर में लगी धारदार ब्लेड उस औजार में ही फंस गई और छटक कर सीधे स्काइलर के चेहरे पर जा लगी। इस हादसे में स्काइलक की सिर पर भी काफी चोटें आई थीं।

ब्रायन ने बताया कि उन्होंने पास में खड़ी स्काइलर की देखा तो वह खून में डूबी हुई थी। ब्रायन ने बताया कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी में इससे पहले कभी इतना डरावना दृश्य नहीं देखा था। बेटी की ऐसी हालत देख पिता ने तुरंत 911 आपातकालीन नंबर पर कॉल किया, जिसके बाद स्काइलर को एलेक्ज़ेंड्रिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे सैनफोर्ड मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

इतने भयानक हादसे के बाद भी स्काइलर ने हिम्मत नहीं हारी और इस मुसीबत की घड़ी में हालातों से पूरी बहादुरी के साथ लड़ती रही। ब्रायन ने पट्टियों में लिपटी हुई बेटी की कुछ फोटो को फेसबुक पर शेयर किया। जिसे काफी लोगों ने शेयर किया और स्काइलर के हौंसले को सलाम करते दिखे। आमतौर पर इतनी छोटी उम्र में बच्चे मानसिक और शारीरिक रूप से इतने शक्तिशाली नहीं होते कि वो दो सौ टांके की पीड़ा को सह सकें।