
Exam की वजह से मां ने नहीं खेलने दिया Pubg, गुस्से में आकर छात्र ने उठाया ये खौफनाक कदम
नई दिल्ली: नाइंटीज के दौर में कई तरह के गेम Game खेले जाते थे, जिनमें कैरम, लूडो, क्रिकेट , गिल्ली-डंडा जैसे कई मजेदार खेल शामिल थे। वहीं दौर बदला तो खेल खेलने के तरीकों में भी बदलाव आ गया। जहां पहले ज्यादातर गेम घरों के बाहर खेले जाते थे, तो वहीं आजकल ज्यादातर गेम मोबाइल फोनmobile phone में खेले जाते हैं। इन्हीं गेम्स में से एक गेम है पबजी pubg जो काफी समय से बहुत लोकप्रिय है। बच्चों के बीच इस गेम का काफी क्रेज है, लेकिन जैसे-जैसे ये गेम शुमार हुआ वैसे-वैसे ये गेम किसी खतरे से कम भी नजर नहीं आ रहा।
पबजी से जुड़ा एक मामला हैदराबाद Hyderabad से सामने आया जिसने भी इस मामले को जाना वो हौरान है कि भला कोई ऐसा कैसे कर सकता है। दरअसल, यहां 10वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र ने पबजी गेम pubg game के लिए अपनी जान दाव पर लगा दी और मौत को गले लगा लिया। मल्कानगिरी थाने के निरीक्षक संजीव रेड्डी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा चल रही थी, जिसके चलते बच्चे की मां ने उसे सोमवार के दिन गेम खेलने की वजह से डांट लगाई थी। वहीं बच्चे ने इस डांट के बाद अपने कमरे में तौलिये को पंखे से बांधकर खुद को फांसी लगा ली।
रेड्डी के मुताबिक, घर वालों ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया लेकिन जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। दरवाजा तोड़ने के बाद उनके सामने जो नजारा था वो बेहद डरावना था। उन्होंने देखा उनका बच्चा पंखे से लटका हुआ था। वहीं छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Updated on:
03 Apr 2019 05:41 pm
Published on:
03 Apr 2019 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
