17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम करते वक्त दो किसानों के हाथ लगे 1 करोड़ के हीरे, रातों-रात चमकी किस्मत

Diamonds Found : पन्ना के खदानों में काम के दौरान मिले बेशकीमती हीरे ने बदली जिंदगी एक किसान को इससे पहले पांच बार मिल चुके हैं हीरे

2 min read
Google source verification

image

Soma Roy

Nov 05, 2020

kisan1.jpg

Diamonds Found

नई दिल्ली। कहते हैं किसकी किस्मत कब बदल जाए कोई कह नहीं सकता। ऐसा ही कुछ दो किसानों के साथ भी हुआ। काम करते समय अचानक उनके हाथ ऐसी बेशकीमती चीज लगी जिसके बारे में कल्पना करना भी उनके लिए मुमकिन नहीं है। दरअसल अलग-अलग जगहों के दो किसानों को बेशकीमती हीरे (Costy Diamonds) मिले हैं। जिनमें से एक का वजन 7.44 कैरेट और दूसरे हीरे का वजन करीब 14.98 कैरेट है। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए तक है।

बताया जाता है कि छोटा हीरा यानी करीब साढ़े सात कैरेट वाला हीरा दिलीप मिस्त्री नाम के किसान को मिला। दिलीप पन्ना के रहने वाले हैं। ये यहां हीरा कार्यालय से पट्टे पर जमीन लेकर खदान पर काम करते हैं। इसी दौरान उनके हाथ ये हीरा लगा था। जबकि लखन यादव नाम के दूसरे किसान को 14.98 कैरेट वाला बड़ा हीरा मिला था। वह दूसरे खदान में काम करते हैं। दोनों किसानों ने कीमती पत्थरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जल्द ही इनकी नीलामी की जाएगी।

हीरा कार्यालय के अनुसार दोनों ही हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं। इसलिए इंटरनेशनल मार्केट में इनकी अच्छी डिमांड है। ये करोड़ों रुपए के हैं। इसके बदले किसानों को नीलामी में अच्छी रकम मिल सकती है। मालूम हो कि 1 कैरेट हीरे की कीमत करीब 5 लाख रु तक हो सकती है। ऐसे में इन दोनों हीरों का दाम 1 करोड़ रु से ज्यादा हो सकती है। हीरा मिलने से किसान काफी खुश हैं। दोनों ही इससे मिलने वाली रकम से अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं। साथ ही भविष्य के लिए बचत करना चाहते हैं।

एक ही किसान को हुआ कई बार फायदा
बताया जाता है कि दिलीप मिस्त्री नामक किसान जिन्हें इस बार साढ़े सात कैरेट का हीरा मिला है, उन्हें इससे पहले भी कई बार हीरे मिल चुके हैं। हालांकि पहले उन्हें छोटे हीरे मिले थे। मिस्त्री को 5 सितंबर 2020 को 2.11 कैरेट और 2.30 कैरेट के 2 हीरे मिले थे। इसके दो दिन बाद 7 सितंबर को उन्हें फिर से 2 हीरे मिले, जो 1.72 कैरेट और 1.10 कैरेट के थे।