21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले 4 दिनों में पृथ्वी की तरफ एक के बाद एक आ रहे 5 उल्का पिंड, अलर्ट पर NASA

-Asteroid Coming to Earth: कोरोना संकट ( Coronavirus ) के बीच एक नई आफत तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है।-अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ( NASA Alert ) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। नासा ने बताया कि आकाश से एक के बाद एक 5 उल्का पिंड धरती का ओर आ रहे हैं।-अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि अगले चार दिनों में पृथ्वी के पास से पांच उल्का पिंड गुजरने वाले हैं। इनकी दूरी चंद्रमा से लगभग 20 गुना अधिक होगी। इसके अलावा ये उल्का पिंड अलग-अलग समय पर पृथ्वी के पास से गुजरेंगे।

2 min read
Google source verification
5 asteroids rapidly flypast earth in next 4 days nasa alert and watch

अगले 4 दिनों में पृथ्वी की ओर एक बाद एक आ रहे 5 उल्कापिंड, अलर्ट पर NASA

नई दिल्ली।
Asteroid Coming to Earth: कोरोना संकट ( coronavirus ) के बीच एक नई आफत तेजी से पृथ्वी की ओर बढ़ रही है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ( NASA Alert ) ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। नासा ने बताया कि आकाश से एक के बाद एक 5 उल्का पिंड धरती का ओर आ रहे हैं। नासा का अलर्ट है कि ये पृथ्वी के करीब से गुजरेंगे। इनकी रफ्तार भी बेहद तेजी है। दरअसल, अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया है कि अगले चार दिनों में पृथ्वी के पास से पांच उल्का पिंड गुजरने वाले हैं। इनकी दूरी चंद्रमा से लगभग 20 गुना अधिक होगी। इसके अलावा ये उल्का पिंड अलग-अलग समय पर पृथ्वी के पास से गुजरेंगे।

अगले चार दिन में गुजरेंगे 5 उल्का पिंड
नासा के मुताबिक, अगले चार दिनों में 5 उल्का पिंड धरती के पास से गुजरेंगे। इसमें एक उल्का पिंड सोमवार को गुजरेगा, जिसकी लंबाई कई मंजिला इमारत के बराबर होगी। इस उल्का पिंड की दूरी पृथ्वी से 1,820,000 मील होगी। हालांकि, इससे पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है। वहीं, एक 64 फीट का उल्का पिंड भी धरती के करीब से गुजरेगा। जिसकी दूरी पृथ्वी से दूरी 761000 मील होगी। इसके अलावा 10 जून को एक और 11 जून भी दो उल्का पिंड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरेंगे। एस्टेरॉयड वॉच विजेट के अनुसार इनकी पृथ्वी से कुल दूरी 3,630,000 मील होगी।

40 साल बाद न्यूट्रॉन तारे में मौजूद खास पदार्थ का खुला राज, वैज्ञानिकों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

पहले भी गुजरा था उल्का पिंड
बता दें कि 21 मई को भी एक बड़ा उल्का पिंड पृथ्वी के बेहद करीब से गुजरा था। जिसके धरती से टकराने की संभावना थी, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। 6 जून को पृथ्वी के करीब आ रहे उल्का पिंड को लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है। लेकिन, इससे किसी भी तरह के नुकसान का अनुमान नहीं है।

2000 उल्का पिंड पर नासा की नजर
बता दें कि करीब 2000 उल्का पिंड पर नासा की नजर है। इनमें कुछ धरती की ओर आने की संभावना है। हालांकि, इनके धरती से टकराने की संभावना ना के बराबर है।