17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक Airport, जहां हर Landing में है Plane Crash का खतरा!

आज हम आपको ऐसे ही 5 खतरनाक एयरपोर्ट (5 Dangerous Airport) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां उड़ान भरते या उतरते हुए बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है।

2 min read
Google source verification
5 most dangerous airports in the world

5 most dangerous airports in the world

नई दिल्ली। केरल (Kerala) के कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर शुक्रवार को एयर इंडिया एयर इंडिया ( Air India flight ) का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जब यह हादसा हुआ, उस समय विमान में 189 यात्री सवार थे। हालांकि हादसे में पायलट समेत 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा रनवे के टेबल-टॉप होने के कारण ऐसा हुआ। बता दें टेबल-टॉप (Table top) रनवे उन्हें कहा जाता है , जो किसी पहाड़ या पठारी पर होते हैं, जिनके एक तरफ या दोनों ओर ही खाई होती है। ये एयरपोर्ट खतरनाक माने जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 खतरनाक एयरपोर्ट (5 Dangerous Airport) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां उड़ान भरते या उतरते हुए बहुत ज्यादा सावधानी की जरूरत होती है।

कौरशेवेल एयरपोर्ट -Altiport Courchevel LFLJ

कौरशेवेल एयरपोर्ट (Courchevel Airport) फ्रांस का इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैं। दूसरे देशों से आने वाले ज्यादा जहाज यहीं पर आते हैं। इस एयरपोर्ट का रनवे केवल 525 मीटर का है जो इसको खतरनाक बनाता हैं। ये एयरपोर्ट पहाड़ियों पर बना है जिसकी वजह से ज्यादातर समय यहां बर्फ पड़ी होता है। इसके अलावा यहां का रनवे अन्य रनवे की तरह सीधा नहीं हैं, इसके बीच में एक ढलान भी है।

लुकला हवाई अड्डा- Tenzing–Hillary Airport

नेपाल का तेनजिंग हिलेरी एयरपोर्ट (Tenzing–Hillary Airport) जिसे जिसे लुक्ला (Lukla) एयरपोर्ट भी कहते हैं। ये बहुत ही छोटा हवाई अड्डा है। इसे नेपाल की पहाड़ियों के बीच बनाया गया हैं। पहाड़ों में बने होने के कारण यहां मौसम अक्सर बदलता रहता हैं और सफेद धुंध छाई रहती है। इसके अलावा यहां के रनवे पर 12 प्रतिशत ढाल है, इसके कारण यह लैंडिंग खतरनाक हो जाती है। साल 2008 से 2020 के बीच यह कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

पारो विमानक्षेत्र- Paro Airport

पारो विमानक्षेत्र (Paro Airport ) भूटान के पारो जिला में मौजूद है। ये भूटान का मात्र एक हवाई अड्डा है जो हिमालय पर्वत के पहाड़ों में आता हैं। ये बेहद छोटा हवाई अड्डा है, इसके चारों तरफ घर बने हुए हैं। इसलिए जहाज इन घरों से कुछ ही ऊंचाई से जाता है। यह हवाई अड्डा 16,000 फीट की चट्टानों से घिरा हुआ हैं। जहाज पर लैडिंग करते समय पहाड़ियों में से घूमकर आना पड़ता हैं। यहां जहाज की लैंडिंग खास तरह के पायलट ही करते हैं

बारा एयरपोर्ट- Bara Airport

बारा एयरपोर्ट (Bara Airport) दुनिया के सबसे खतरानाक एयरपोर्टों में से एक है। स्कॉटलैंड (Scotland) के बारा द्वीप में मौजूद ये दुनिया का पहला ऐसा हवाईअड्डा (airport) है जहां कोई रनवे नहीं है और यहां बीच पर ही प्लेन लैंड करते हैं।

यह एयरपोर्ट समुद्र के तट पर बना हुआ है, इसलिए जब भी समुद्र में ज्वार-भाटा आता है तो यह एयरपोर्ट पानी में डूब जाता है। यहां समुद्र में अक्सर तूफान आते रहते हैं, इस वजह से यहां विमान समुद्री तूफानों के हिसाब से ही लैंड या टेक-ऑफ कराए जाते हैं।


जिब्राल्टर -gibraltar airport

जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (gibraltar airport) का रनवे जिस जगह पर बनाया गया है. जिसके बीच से होकर शहर की मुख्य सड़क निकलती हैं। ऐसे में ये अगर कोई गाड़ी या पायलट गलती से सिग्नल तोड़ दे बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। जब इस एयरपोर्ट पर किसी जहाज की लैंडिंग होती हैं, तो दोनों तरफ से सड़क को बंद कर दिया जाता हैं।