13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 करोड़ की फीमेल डॉग हुई लापता, ढूंढने वाले शख्स को मिलेगा एक लाख रुपये का इनाम

अलास्कन मलामुट ब्रीड की फीमेल डॉग लापता मालिक ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

2 min read
Google source verification
alaskan-malamut.jpg

Alaskan Malamute Dog

नई दिल्ली। बेंगलुरु शहर में अलास्कन मलामुट ब्रीड की एक फीमेल डॉग आजकल खूब सुर्खियों में है। दरअसल यहां के हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक व्यक्ति ने फीमेल डॉग की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉग के मालिक का कहना है कि फीमेल डॉग की कीमत 8 करोड़ रुपए है।

जिस वजह से डॉग मालिक इसे खोजने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है। डॉग के मालिक ने इसे खोजने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने तक का ऐलान कर दिया है। चेतन ने बताया कि उन्होंने चीन से इस फीमेल डॉग को खरीदा था। इस ब्रीड के डॉग काफी महंगे होते हैं।

पराली का इस्तेमाल कर किसान बना लखपति, 100 दिन में कमाए 3 लाख रुपये

लोकल पुलिस ने बताया कि चेतन ने फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, उन्होंने एक समझौते के तहत इसे श्रीनगर (दक्षिण बेंगलुरु में) निवासी सौम्या को सौंपा था। उसके पास से यह फीमेल डॉग गुम हो गई।

इसके तहत जब फीमेल डॉग बच्चों को जन्म देगी तो वह एक बच्चे को अपने पास रख लेगी वहीं बाकी को मुझे सौंप देंगी। इस शर्त को सौम्या के परिवार ने मान लिया। इस खास नस्ल के कुत्ते के एक बच्चे की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक होती है।

दुनिया के सबसे बड़े लॉटरी ड्राॅ का हुआ ऐलान, 1728 कराेड़ रुपये के बांटे गए इनाम

उन्होंने आगे कहा कि मैंने आसपास कुत्तों का व्यवसाय करने वाले लोगों से संपर्क जरूर किया है लेकिन इस बारे में फिलहाल किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि एक अनजान शख्स का फोन जरूर आया था जो कि इसी ब्रीड के कुत्ते की कीमत के बारे जानकारी मांग रहा था।