
Alaskan Malamute Dog
नई दिल्ली। बेंगलुरु शहर में अलास्कन मलामुट ब्रीड की एक फीमेल डॉग आजकल खूब सुर्खियों में है। दरअसल यहां के हनुमंतनगर पुलिस स्टेशन में सोमवार को एक व्यक्ति ने फीमेल डॉग की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉग के मालिक का कहना है कि फीमेल डॉग की कीमत 8 करोड़ रुपए है।
जिस वजह से डॉग मालिक इसे खोजने के लिए काफी मशक्कत कर रहा है। डॉग के मालिक ने इसे खोजने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने तक का ऐलान कर दिया है। चेतन ने बताया कि उन्होंने चीन से इस फीमेल डॉग को खरीदा था। इस ब्रीड के डॉग काफी महंगे होते हैं।
लोकल पुलिस ने बताया कि चेतन ने फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनके मुताबिक, उन्होंने एक समझौते के तहत इसे श्रीनगर (दक्षिण बेंगलुरु में) निवासी सौम्या को सौंपा था। उसके पास से यह फीमेल डॉग गुम हो गई।
इसके तहत जब फीमेल डॉग बच्चों को जन्म देगी तो वह एक बच्चे को अपने पास रख लेगी वहीं बाकी को मुझे सौंप देंगी। इस शर्त को सौम्या के परिवार ने मान लिया। इस खास नस्ल के कुत्ते के एक बच्चे की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक होती है।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने आसपास कुत्तों का व्यवसाय करने वाले लोगों से संपर्क जरूर किया है लेकिन इस बारे में फिलहाल किसी से कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि एक अनजान शख्स का फोन जरूर आया था जो कि इसी ब्रीड के कुत्ते की कीमत के बारे जानकारी मांग रहा था।
Updated on:
23 Dec 2019 03:09 pm
Published on:
23 Dec 2019 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
