
Thief
नई दिल्ली। ये कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि खाया पिया कुछ नहीं और गिलास तोड़ा बारह आना। मुंबई ( mumbai ) में एक चोर ( Thief ) के साथ कुछ ऐसा ही वाकया घटा। दरअसल एक चोर विखरोली इलाके में चोरी के इरादे के साथ घुसा लेकिन उसकी किस्मत इतनी फूटी थी कि उसे वहां से सिर्फ घड़ी ( watch ) और दो चूडियां हाथ लगी।
जबकि चोर चोरी करने के लिए एक नहीं बल्कि आठ प्लैट्स में सेंध मारी मगर इसके बावजूद चोर को निराशा ही हाथ लगी। चोर को भले ही कुछ न मिला हो मगर इस चोरी के आरोप में उसे हवालात की हवा खानी पड़ी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चोर का नाम नीलेश सीताराम पवार है।
सीसीटीवी ( cctv ) कैमरे में उसकी तस्वीरें कैद हो गई थीं, जिसकी मदद से चोर को गिरफ्तार किया गया। यह मामला कन्नमवर नगर इलाके का है। शनिवार की सुबह चोर ने एक घंटे के भीतर आठ फ्लैट्स का ताला तोड़ा, लेकिन उसे इन आठ घरों से सिर्फ एक घड़ी और दो चूड़ियां ही मिलीं।
चोर के हाथ जो चूड़ियां लगी उसे लगा कि वो सोने की हैं, लेकिन बाद में पता चला कि वो चूड़ियां नकली थीं। इन फ्लैट्स के आसपास रहने वाले लोगों ने जब दरवाजे खुले देखे तो उन्होंने तुरंत पुलिस ( police ) को इसकी सूचना दी, जिसके कुछ घंटों के बाद ही चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
30 Dec 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
