
तो इस वजह से कोई भी अवार्ड फंक्शन अटेंड नहीं करते आमिर खान, पीछे छिपी है बड़ी वजह
नई दिल्ली: आज बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का जन्मदिन है। आमिर आज 54 साल के हो गए हैं। आमिर खान ऐसे एक्टर हैं जो फिल्मों की क्वांटिटी पर ज़ोर देने की जगह उसकी क्वालिटी पर फोकस करते हैं क्योंकि वो एक मैथेड एक्टर हैं। बता दें कि आमिर खान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती है, लेकिन फिरभी बहुत सारे लोगों को आमिर खान से शिकायत रहती है।
दरअसल जब भी बॉलीवुड फिल्मों से जुड़ा हुआ कोई भी अवार्ड फंक्शन आयोजित किया जाता है तो उसमें फिल्म जगत के ज्यादातर सितारे शिरकत करते हैं लेकिन इन सभी अवार्ड फंक्शन्स में आमिर खान मौजूद नहीं रहते हैं। यही वजह है कि कई बड़े स्टार्स और अवार्ड फंक्शन्स के आयोजक आमिर खान से नाखुश रहते हैं। आपको बता दें कि जब आमिर खान अवार्ड फंक्शन में नहीं जाते हैं तो उन्हें घमंडी तक बताया जाता है लेकिन शायद असलियत कुछ और है जिसकी वजह से आमिर खान को अवार्ड फंक्शन में जाना पसंद नहीं है।
सनी देओल से जुड़ा है मामला
ऐसा कहा जाता है कि आमिर के अवार्ड फंक्शन्स ना अटेंड करने के पीछे एक एक्टर का हाथ है। जानकारी के मुताबिक़ पद्मश्री और पद्मभूषण पा चुके आमिर खान की फिल्म 'दिल' और सनी देओल की 'घायल' साल 1991 में आयोजित किए गए फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थीं। आमिर खान को ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड उन्हीं को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर का अवार्ड सनी देओल को मिल गया। शायद यही वजह है कि अवार्ड फंक्शन्स से आमिर खान का मोह भंग हो गया। आमिर के फैंस उन्हें किसी भी अवार्ड फंक्शन्स में देखने के लिए बेताब रहते हैं और शायद फैंस के दिल की बात समझ कर आमिर आने वाले सालों में किसी अवार्ड फंक्शन में दिखाई दे जाएं।
Published on:
14 Mar 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
