
Adolf Hitler
नई दिल्ली। इतिहास में 30 अप्रैल का दिन दुनिया के सबसे क्रूर तानाशाह एडोल्फ हिटलर ( Adolf Hitler ) की वजह से याद किया जाता है। हिटलर ने साल 1945 में आज के ही दिन खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी। कई लोगों के मन में आज भी यह सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो हिटलर ने यह कदम उठाया।
दरअसल द्वितीय विश्वयुद्ध ( Second World War ) में जब हिटलर की हार निश्चित हो गई तो उसने अपनी पत्नी सहित खुद को खुफिया बंकर के एक कमरे में बंद कर लिया था। इसके ठीक एक दिन पहले जर्मन तानाशाह को सोवियत सेनाओं ने चारों तरफ से घेर लिया था। कई लोगों का कहना है कि अपनी क्रूरता के जाना-जाने वाला हिटलर अपनी हार से बुरी तरह से टूट गया था।
इसलिए जैसे ही सोवियत सेनाओं ( Soviet Forces ) के नजदीक पहुंचने पर हिटलर ( Hitler ) ने बंकर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। हिटलर ( Hitler ) ये कतनई नहीं चाहता था कि वह जिंदा या मुर्दा किसी भी हाल में अपने पड़ोसी देशों के हाथ लगे।
इसी वजह से उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या ( Sucide ) कर ली। इसके साथ उसने एक जहर का कैप्सूल भी चबाया। हिटलर ने मरने से पहले अपने एक अधिकारी से कहा था कि उसकी और पत्नी एवा की लाश को पेट्रोल ( Petrol ) छिड़ककर जला दिया जाएगा।
Published on:
30 Apr 2020 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
