16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफगानिस्तान में महिलाओं के साथ हुई धांधली! होंठ सीकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में संसदीय चुनाव में धांधली के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन होंठ सीकर मांगा इंसाफ कहा- 'सरकार है गूंगी, बहरी'

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली।अफगानिस्तान ( Afghanistan ) काबुल ( Kabul ) में बीते दिन महिलाओं ने ऐसा प्रदर्शन किया जो अब तक किसी ने नहीं किया। यहां चार महिलाओं ने चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ होंठ सिलकर विरोध प्रदर्शन ( protest ) किया। बता दें कि कुल 11 महिलाएं राष्ट्रपति भवन के सामने इकट्ठा हुईं जिनमें से चार ने अपने होंठ सिले हुए थीं। महिलाओं का कहना था कि पिछले साल इन महिलाओं ने संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन ये महिलाएं चुनाव हार गईं। इनका का आरोप है कि पैसों की ताकत दिखाकर और धांधली कर के विरोधी सांसदों ने चुनाव जीत लिया जबकि वे चुनाव जीत रही थीं।

कुछ ऐसी है नुसरत जहां और निखिल की लव स्टोरी, यहां हुई थी पहली मुलाकात

एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में इनमें से एक महिला ने बताया कि होंठ सिलकर प्रदर्शन करने को वे मजबूर थीं। महिला का आरोप था -"सरकार गूंगी और बहरी है।" इसलिए उन्होंने प्रदर्शन करने का ये तरीका निकाला। महिलाओं के कहने पर वहां मौजूद महिला डॉक्टर ने 11 में से चार महिलाओं के होंठ सी दिए।

संविधान में नहीं है बजट शब्द का जिक्र फिर भी कहा जाता है आम बजट, जानें क्यों है ऐसा

प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि 'करीब तीन महीने से प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन यहां के राष्ट्रपति को उनसे मिलकर उनकी बात सुनने के लिए ईं मिनट का समय नहीं है।' महिलाओं की मांग है कि उनकी अर्ज़ी पर गौर करने के यहां की सरकार एक कमेटी गठित करे। जो चुनाव में उनके साथ हुई धांधली की जांच करेगी। बता दें कि महिलाओं के इस आरोप को यहां की सरकार और चुनाव आयोग बेबुनियाद बता रही है।

सरकारी अस्पताल की ये हालत देख हैरान रह जाएंगे आप, देखिए वीडियो