नई दिल्ली। किसी भी विमान ( Plane ) का हवा में उड़ना भले ही आम बात लगती हो लेकिन फ्लाइट ( Flight ) का हवा में उड़ान भरना और उतरना बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस बात की तस्दीक इस वीडियो से हो जाएगी। हीथ्रो एयरपोर्ट ( Heathrow Airport ) पर डेनिस तूफान की वजह से विमान एयरबस ए-380 की तिरछी लैंडिंग करानी पड़ी। इसका वीडियो ( Video ) अब वायरल हो रहा है। ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक जब यह विमान एयरपोर्ट पर उतरा तब हवा 146 किमी प्रति की घंटे की रफ्तार से चल रही थी। पायलट को इसे उतारने में काफी मुश्किल हुई। यह विमान दुनिया का सबसे बड़ा यात्री विमान है। इसका वजन 5 लाख 73 हजार 794 किलोग्राम है। यह विमान अबुधाबी से लंदन आया था। इस घटना की वजह से 100 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुईं।