25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एजाज खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

बिग बॉस में जा चुके हैं एजाज खान मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jul 19, 2019

mumbai police

एजाज खान की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: आज के दौर में कई तरह की ऐप चर्चा में हैं, जिनका लोग काफी इस्तेमाल करते हैं। इन्ही में से एक है टिक टॉक ( tiktok )। इस पर लोग कई तरह के फनी वीडियो ( video ) बनाकर डालते रहते हैं। लेकिन हाल ही में पूर्व बिग बॉस ( Bigg Boss ) कंटेस्टेंट एजाज खान ( Ajaz Khan ) ने टिक टॉक पर कुछ ऐसा वीडियो बनाया, जिसकी वजह से अब उन्हें मुंबई साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

क्यों किया गया गिरफ्तार

दरअसल, झारखंड ( Jharkhand ) में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद एजाज खान ने टिक टॉक के कुछ स्टार्स के साथ एक वीडियो बनाकर शेयर किया था। इस वीडियो में उन्होंने मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) का मजाक भी उड़ाया था। आलम ये था कि #AjajKhan ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा था। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक, सेक्शन 153A ओर 67 के तहत एजाज को गिरफ्तार किया गया है और अब जल्दी ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। ऐसे में सोशल मीडिया ( social media ) पर लोग उनको लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।

क्या कहा लोगों ने

ट्विटर ( Twitter ) से लेकर फेसबुक ( Facebook ) तक लोगों ने एजाज खान की इस हरकत पर कई प्रतिक्रियाएं दी। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा 'मुंबई पुलिस एजाज खान से कह रही होगी माफी गलतियों की होती है, गुनाहों की नहीं।' एक अन्य यूजर ने लिखा एजाज खान कह रहे हैं मुझे घर जाना है। लोगों ने कई मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए। गौरतलब, है कि आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर कई वीडियो या फोटो शेयर करता है। लेकिन कब ये चीजें हम पर भारी पड़ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।