
अक्षय कुमार की फिल्म के पोस्टर पर लिखी थी ऐसी चीज़, सोशल मीडिया पर पड़ने लगी गालियां
नई दिल्ली: अक्षय कुमार आजकल निर्देशक रोहित की फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पुलिसवाले की भूमिका में नज़र आएंगे। लेकिन इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने के बाद सलमान खान के फैंस अच्छे खासे नाराज़ हैं और इसकी वजह है सूर्यवंशी के पोस्टर पर लिखी हुई बात। जी हां अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के पोस्टर पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे देखने के बाद सलमान खान के फैंस बुरी तरह से नाराज़ नज़र आ रहे हैं।
दरअसल सूर्यवंशी के पोस्टर पर रिलीज़ डेट की जगह लिखा है 'ईद 2020' मतलब इस फिल्म को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पिछले कई सालों से ईद के मौके पर सलमान खान अपनी फिल्म को रिलीज़ करते हैं और यही वजह है की सूर्यवंशी के पोस्टर पर ईद लिखा हुआ है जिसे देखकर सलमान खान के फैंस नाराज़ हैं।
बता दें की यह पहला मौक़ा है जब अक्षय कुमार की कोई फिल्म ईद के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है ऐसे में उन्हें सलमान खान के फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की सिंघम के बाद रणवीर सिंह के साथ सिंबा बनाई थी और अब वो अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी बना रहे हैं।
Published on:
05 Mar 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
