25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बादल कैसे फटता है? वीडियो में देखें कैसे आता है पानी का सैलाब

बादल कैसे फटता है इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Feb 05, 2022

Amazing video of cloudburst going viral, did you see?

Amazing video of cloudburst going viral, did you see?

आपने बादल फटने की घटना के बारे में सुना होगा कैसे उस संबंधित जगह पर पानी का सैलाब आ जाता है। बादल फटने से जो तबाही आती है उससे आम ज़िंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। लेकिन क्या आपने कभी बादल फटते हुए देखा है? नहीं देखा है तो आज देखिए कैसे बादल फटता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें बादल फटने का अद्भुत नजर आप देख सकते हैं।

इस वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप हैरान हो जाएंगे बादल कैसे बादल के फटने के बाड़ बाढ़ और तबाही आ जाती है। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे बादल धीरे धीरे आगे बढ़ रहे हैं और फिर अचानक बादलों के बीच से पानी की धार गिरने लगती है। ये पानी नीचे पहाड़ी इलाके में बह रही नदी में जाकर मिल जाता है।

अब यही बादल यदि किसी मैदानी इलाके या आबादी वाले इलाके के बीच फट जाए तो उससे होने वाली तबाही के बारे में सोचना ही भयावह है। ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया गया है और आप भी इसे देख सकते हैं।

बादल क्यों फटते है?

बादल फटने की घटना तब होती है जब काफी अधिक नमी वाले बादल एक जगह पर आकर रुक जाते हैं। इसके बाद बादलों में मौजूद नमी इकट्ठा होने लगती है और बूंदों के भार से बादल का घनत्व बढ़ जाता है जिस कारण वो फट जाता है। बादल फटने से भारी मात्रा में पानी की धार गिरती है। बादल फटने पर 110 मिलीमीटर की रफ्तार से बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े - बिना कपड़ों के कार में छिपा था शख्स, महिला के डिक्की खोलते ही खिसक गई पैरों तले जमीन!