नई दिल्ली। सर्दी के मौसम में बड़े हो या बच्चे हर कोई नहाने से बचता है। और फिर इन दिनों तो भारत के कई जगहों पर ऐसी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन इस ठिठुरने वाली ठंड में एक बच्चे के नहाने का ऐसा तरीका ढूंढ निकाला है जिसे देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।
एक बच्चे ने ठंड से बचने के लिए नहाने का गजब का जुगाड़ (Boy Bath With Indian Jugad) किया है इस बच्चा ने पहले आग जलाई फिर कड़ाई रखकर उसके ऊपर बैठ गया और गर्म पानी में नहाने लगा। सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर प्रवीण अंगुसामी ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है।