11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सीवर मजदूरों की इस तरह मदद करने जा रहे हैं महानायक अमिताभ, किसी अभिनेता ने नहीं किया कभी ऐसा

फिल्म जगत के कलाकार ए दिन ज़रुरतमंदों की सहायता करते रहते हैं। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन सीवर मजदूरों की सहायता करने के लिए और उन्हें मैनहोल में प्रवेश करने से बचाने के लिए 50 मशीनों का दान करने जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sewer workers

सीवर मजदूरों की इस तरह मदद करने जा रहे हैं महानायक 'अमिताभ बच्चन', किसी अभिनेता ने नहीं किया कभी ऐसा

नई दिल्ली। फिल्म जगत के कलाकार ए दिन ज़रुरतमंदों की सहायता करते रहते हैं। ऐसे में महानायक अमिताभ बच्चन सीवर मजदूरों की सहायता करने के लिए और उन्हें मैनहोल में प्रवेश करने से बचाने के लिए 50 मशीनों का दान करने जा रहे हैं। उनकी मानें तो, वह इन मजदूरों की जिदंगी की रक्षा करना और समाज में उनको सम्मान दिलाना चाहते हैं। हाल ही में सीवर मजदूरों की मौत होने की कई खबरें आने के बाद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर इस बात को साझा करते हुए कहा कि, "हाथ से सफाई किसी भी प्रकार से हाथ से की गई सफाई, कचरा ले जाने, मानव मलमूत्र ले जाने और सीवरों को साफ करने के रूप में संदर्भित किया जाता है।" इसमें अक्सर बाल्टी, झाड़ू और टोकरी जैसे सफाई करने की बुनियादी चीजें शामिल होती हैं।

सीवर मजदूरों की मौत के आंकड़े

अमिताभ आगे लिखते हैं, "वे (मजदूर) सफाई करने के लिए बेहद अमानवीय परिस्थिति में बिना किसी सुरक्षा या उचित उपकरण के मैनहोल के नीचे जाते हैं। उनमें से कई वहां मौजूद घुटन पैदा करने वाली और घातक गैस के कारण मर जाते हैं।" अमिताभ ने लिखा, "हाल ही में 15 घंटों के क्लीनाथॉन के दौरान यह बात मेरी जानकारी में आई और मैं इन मजदूरों के लिए 50 मशीनें खरीद रहा हूं, ताकि उन्हें मैनहोल में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़े और वे बाहर से ही इन मशीनों से मैनहोल और सीवर साफ कर पाएं और अपने सम्मान की भी रक्षा कर पाएं।" सीवर मजदूरों की मौत के आंकड़ों पर ध्यान दिया जाए तो सितंबर महीने में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2000 से 1760 लोगों की गटर-सीवर साफ करते हुए मौत हो चुकी है। यानी औसतन हर वर्ष 97।