
नई दिल्ली। यूं तो ज्यादातर प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाले कर्मचारी सैलरी को लेकर परेशान रहते हैं। मगर यही कंपनी अगर आपको बोनस (Bonus) में 35 लाख रुपए दे दे तो। ये बात सुनकर भले ही आपके पैरों तले जमीन खिसक जाए मगर ये सच है। दरअसल अमेरिका की एक कंपनी ने अपके कर्मचारियों (Employee) को बोनस के तौर पर इतनी बड़ी रकम देने का ऐलान किया है। इस बात को सुनकर एम्प्लॉयज अपने आंसू नहीं रोक पाए।
कंपनी (Company) का नाम सेंट जॉन प्रोपर्टीज है। ये घोषणा कंपनी की ओर से एक हॉलिडे पार्टी के मौके पर की गई। स्टाफ को उनके कार्यकाल के हिसाब से बोनस की रकम मिलेगी, लेकिन ज्यादातर स्टाफ 35 लाख रुपये पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह स्टाफ को अतिरिक्त पैसे देने में इसलिए कामयाब हुई क्योंकि कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है।
यह बोनस कंपनी की ओर से सालाना दिए जाने वाले बोनस से बिल्कुल अलग है। कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन एडवर्ड सेंट जॉन ने कहा, 'मैं इसे सेलिब्रेट करना चाहता था और जिन लोगों ने ये काम किया उनके लिए कुछ सार्थक करना चाहता था।' कंपनी की ओर से इसका एक वीडियो भी जारी किया गया है। जिसमें अकाउंट्स स्पेशलिस्ट डेनिएल वेलेन्जिया ने कहा कि यह जिंदगी बदलने वाली चीज है। वे 19 सालों से कंपनी के साथ काम करते रहे हैं।
Updated on:
12 Dec 2019 09:01 am
Published on:
12 Dec 2019 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
