14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बलात्कार के आरोप में 25 साल में जेल में बंद था यह शख्स, अब सामने आई सच्चाई को जानकर दंग रह गए लोग

यह घटना अमरीका की है जहां एक शख्स को अपनी जिंदगी के 25 साल जेल में बिताना पड़ा। उसे यह सजा उस जुर्म के लिए मिली जिसे उसने किया ही नहीं।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 18, 2018

Demo pic

बलात्कार के आरोप में 25 साल में जेल में बंद था यह शख्स, अब सामने आई सच्चाई को जानकर दंग रह गए लोग

नई दिल्ली। इंसान की जिंदगी में सबसे कीमती चीज उसका वक्त होता है। अगर कोई आपको अपना वक्त दे रहा है तो समझ लीजिए वो अपनी जिंदगी की सबसे मूल्यवान चीज दे रहा है। वक्त एक ऐसी चीज है जो एकबार बीत जाता है तो दोबारा लौटकर नहीं आता है। इसीलिए इंसान को हमेशा अपनी और इसके साथ दूसरों के वक्त की भी कदर करनी चाहिए।

आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिसने अपनी जिंदगी के 25 साल गवां दिए। दूसरों की लापरवाही के चलते उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। यह घटना अमरीका की है जहां एक शख्स को अपनी जिंदगी के 25 साल जेल में बिताना पड़ा। उसे यह सजा उस जुर्म के लिए मिली जिसे उसने किया ही नहीं।

सरकार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते उस शख्स के साथ ऐसा हुआ। जब सभी को अपनी गलती का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वह इंसान अपराध किए बिना अपनी सजा भुगत चुका था। सच्चाई के सामने आने पर उसे तुरंत रिहा कर दिया गया। मुआवजे के तौर पर उस निर्दोष को सरकार की तरफ से 1 करोड़ डॉलर दिए गए।

बता दें इस व्यक्ति का नाम एंथनी राइट है जिसे साल 1991 के बलात्कार और हत्या के मामले में बिना पेरोल के उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। इतने सालों बाद डीएनए रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि शख्स बेगुनाह है।

इनोसेंस प्रोजेक्ट (non-profit legal organization) ने अपने एक बयान में कहा कि राइट ऐसे इकलौते शख्स नहीं है बल्कि इससे पहले 343 ऐसे व्यक्ति हैं जो डीएनए जांच में निर्दोष पाए गए। इस संदर्भ में बता दें कि इनोसेंस प्रोजेक्ट आपराधिक जांच में डीएनए साक्ष्य को बढ़ावा देने वाला एक समूह है।

खैर, राइट अभी आजाद है, लेकिन उसने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी गंवाया है उसकी भरपाई इस जन्म में कर पाना संभव नहीं है। पैसे से उसकी वर्तमान स्थिति को बेहतर बनाया जा सकता है लेकिन उसके गुजरे हुए पल को वापस लाना संभव नहीं है।