16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे बड़ा सांप Anaconda ने दिया 11 बच्चों को जन्म, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र

Highlights- कोलकाता में 11 बच्चों को जन्म दिया है- यह भी उस मौके में जब पूरी दुनिया वर्ल्ड स्नेक डे (World snake day) मना रहा है, यह एक खास संयोग है- एनाकोंडा (Anaconda ) दुनिया का सबसे बड़ा और वजन में दुनिया का सबसे भारी सांप है

2 min read
Google source verification
दुनिया का सबसे बड़ा सांप Anaconda ने दिया 11 बच्चों को जन्म, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र

दुनिया का सबसे बड़ा सांप Anaconda ने दिया 11 बच्चों को जन्म, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली. दुनिया का सबसे (Biggest Snake In The World) बड़ा सांप एनाकोंडा (Anaconda) ने कोलकाता में 11 बच्चों को जन्म दिया है। यह भी उस मौके में जब पूरी दुनिया वर्ल्ड स्नेक डे (World snake day) मना रहा है। यह एक खास संयोग है। एनाकोंडा (Anaconda ) दुनिया का सबसे बड़ा और वजन में दुनिया का सबसे भारी सांप है। यह ज्यादातर दक्षिण अमेरिका (South america) में पाया जाता है। अब तक के एक माप के अनुसार सबसे लम्बा ऐनाकोंडा 28 फिट और 44 inch व्यास का मिला है।

जुलॉजिकल गार्डन में दिया जन्म

इन 11 एनाकोंडा ने कोलकता (Kolkata) के एक जुलॉजिकल गार्डन (Zoological Garden) में जन्म लिया है, जो कि कोलकाता के अलीपुर (Alipur ) में है। यहां एनाकोंडा सांप (Anaconda snake) ने 11 बेबी एनाकोंडा को जन्म दिया है। जन्म के बाद से ही चिड़ियाघर में इन खूबसूरत सांप के बच्चों को विशेष देखरेख में रखा जा रहा है। जूलॉजिकल गार्डन प्रबंधन के अनुसार फिलहाल चिड़ियाघर बंद है, अनुमान है कि आने वाले समय में एनाकोंडा के ये बच्चे लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेंगे।

2019 में लाए गए थे चिड़ियाघर में

जानकारी के मुताबिक जून 2019 में चार एनाकोंडा, दो नर और दो मादा, चार मोनोक्लेड कोबरा (Monoclade Cobra) और चार बैंडेड क्रेट (Banded Krait) के बदले मद्रास स्नेक पार्क (Madras Snake Park) से अलीपुर चिड़ियाघर लाए गए थे। इनके साथ चार मोनोक्लेड कोबरा और चार बैंडेड क्रेट सांपों को भी मद्रास के स्नेक पार्क से अलीपुर चिड़ियाघर में लाया गया था। तब से ये बेहद दुर्लभ प्रजाति के सांप लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। चिड़ियाघर में ऐनाकोंडा के लिए आर्टिफिशल रेन फॉरेस्ट बनाया गया था जिससे सांप को उसके अनुकूल वातावरण मिल सके।

नहीं बची ऐनाकोंडा की संख्या

वैसे देखा जाये तो ऐनाकोंडा केवल दक्षिण अमेरिका में ही पाया जाता है। अनेक बार ऐनाकोंडा को मार दिया जाता है। अब दक्षिण अमेरिका में भी ऐनाकोंडा की संख्या अधिक नहीं बची है। इसका कारण है। ऐनाकोंडा के निवास स्थान पर मानव का‌‌‌ प्रवेश।