25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने किचन में हाथ बंटाने को कहा तो आनंद महिंद्रा ने किया ये अजीब सा ट्वीट, लोगों ने कहा- ‘मज़ेदार’

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड चेयरमैन आनंद महिंद्रा ( Anand Mahindra ) का ट्वीट हुआ वायरल पत्नी ने खाना बनाने में मांगी मदद तो ट्वीट की अजीब सी रोटी की तस्वीर 20 हज़ार लोगों ने ट्वीट किया लाइक

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 30, 2019

anand mahindra and his wife

नई दिल्ली। अक्सर अपने मज़ेदार ट्वीट के लिए सुर्खियों में रहने वाले महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन आनंद महिंद्रा ( anand mahindra ) ने सोमवार को सोशल मीडिया ( social media ) पर एक तस्वीर पोस्ट कर पत्नी और ट्विटर ( Twitter ) यूज़र्स को हैरत में में डाल दिया। आनंद महिंद्रा ने पत्नी द्वारा खाना बनाने में मदद मांगे जाने पर एक चपाती आयरन करते हुए एक शख्स की तस्वीर पोस्ट की और इसके जरिए पत्नी को समझाने की कोशिश की कि खाना बनाने के काम के लिए वह फिट व्यक्ति नहीं हैं।

महिंद्रा ने पोस्ट किया, "वीकेंड में बारिश हो रही थी और हम घर पर ही थे। मेरी पत्नी ने मुझसे कुछ अच्छा खाना बनाने में मदद मांगी। मैंने उसे यह तस्वीर भेजी और कहा कि मैं इस तरह काम करता हूं और मैंने पूछा कि अगर आपको मेरा ऐसा कौशल मंजूर हो, तो आपकी मदद करूंगा।" इस ट्वीट को 20 हज़ार लोगों ने लाइक किया और बहुत ही कम समय में करीब 15,000 लोगों ने रिट्वीट किया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "सर, आप इलेक्ट्रिक वाहन के बाद बिजली से चपाती बनाने की तैयारी कर रहे हैं।"

लड़कों के स्कूल में पढ़कर इन्होंने बदल दी भारत की तस्वीर, कौन हैं मुथुलक्ष्मी रेड्डी जो गूगल पर कर रही हैं ट्रेंड

एक यूजर ने कहा, "आनंद जी गरम आयरन से रोटी बनाने वाला आदमी शानदार है। भारतीय जुगाड़ सबसे अच्छा है। लंबे व खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं सर। आप भारत के बेहतरीन उद्योगपतियों में एक है। आप पर्यावरण की सहायता के लिए सिर्फ अच्छी इलेक्ट्रिक कारें बनाएं।" महिंद्रा ने बीते सप्ताह कहा कि वह कॉरपोरेट बोर्ड रूम से प्लास्टिक की बोतलों को बैन करेंगे। ऐसा ट्विटर यूज़र्स द्वारा उनकी बैठक की तस्वीरों को इंगित करने के बाद किया गया।

इनपुट-आईएएनएस

डिस्कवरी चैनल पर 'Man Vs Wild' में खतरों से खेलते नजर आएंगे पीएम मोदी, देखें टीजर