30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेरू के रेगिस्‍तान में मिली 2200 साल पुरानी बिल्ली की आकृति, लंबाई 121 फुट

पेरू के नाज्‍का रेगिस्‍तान (Nazca Lines) में स्थित एक पहाड़ी पर पुरात्‍वविदों को एक 2200 साल पुरानी बिल्‍ली का विशाल रेखाचित्र (Geoglyphs) मिला है। इस बिल्‍ली की आकृति 121 फुट लंबी बताई जा रही है  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 19, 2020

2000_year_old_cat_figure.jpg

Archaeologists discover 2,000-year-old cat figure in Peru

नई दिल्ली। पेरू (Peru) के रेगिस्तान में पुरात्‍वविदों को लगभग 2200 साल पुरानी बिल्‍ली का विशाल रेखाचित्र मिला है। इस चित्र में बिल्ली की लम्बाई लगभग 121 फुट है। इस अनोखे रेखाचित्र की खोज करने वाले पुरातत्‍वविदों ने बताया कि पेरू के नाज्‍का रेगिस्‍तान (Nazca Lines) में स्थित एक पहाड़ी पर ये आकृति देखने को मिली है।

Nederland में लाइलाज बीमारी से पीड़ित बच्चों को को दी जा सकेगी इच्छामृत्यु, सरकार ने दी मंजूरी

200 ईसापूर्व में बनाई गई थी आकृति

CNN के मुताबिक नाज़्का लाइन्स पेरू में कई सालों से संरक्षित हैं। लोग इसे नाज़्का संस्‍कृति की विरासत मानते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यहां पहले भी कई आकृतियां मिल चुकी हैं लेकिन बिल्‍ली के आकृति इनमें से सबसे अनोखी है। एक पुरात्‍वव विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्‍ली इस आकृति को 200 ईसापूर्व में बनाया गया था।उनके मुताबिक ये आकृति पराकास काल के अंतिम दिनों में बनाई गई थी।

121 फुट लंबी है बिल्ली

पेरू के संस्‍कृति मंत्रालय ने इस खोज के बारे में बताया कि नाज़्का में पिछले कई सप्‍ताह से संरक्षण और सफाई के कार्य चल रहे थे। इसी के दौरान ये बिल्‍ली जैसी आकृति उभरकर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्‍ली की आकृति अलास्‍का से आर्जेंटीना जाने वाले एक हाइवे के किनारे स्थित पहाड़ी पर बनी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक ये रेखाचित्र 12 से 15 इंच मोटे हैं और बिल्‍ली की आकृति करीब 121 फुट लंबी है।

जिस गांव में सालों से नहीं था अच्छा नेटवर्क, वहां दुर्गा पूजा के लिए लगाया गया WIFI

पहले भी मिल चुकी है कई आकृतियां

बता दें दक्षिण पेरू में स्थित नाज्‍का लाइंस जियोग्लिफ (धरती पर बने विशाल रेखाचित्र) का एक समूह है। नाज़्का लाइन्स में अब तक 300 से ज्‍यादा अलग-अलग आकृतियां मिल चुकी हैं जिसमें पशु और ग्रह शामिल हैं। पिछले साल नवंबर में भी 140 नाज्‍का लाइंस मिली थीं जो करीब 2100 साल पुरानी हैं। इनमें एक पक्षी, इंसान की शक्‍ल वाला जानवर, दो मुंह वाला सांप और एक किलर व्‍हेल मछली भी मिली थी।

Story Loader