5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रातों रात स्टार बना ‘Baba Ka Dhaba’, जोमैटो पर हुआ लिस्टेड

80 साल के कांता प्रसाद और बादामी देवी 1988 से दिल्ली के मालवीय नगर में एक छोटा सा Dhaba'चला रहे हैं  

2 min read
Google source verification
'Baba Ka Dhaba' viral

'Baba Ka Dhaba' viral

नई दिल्ली। किस्मत किसकी, कब, कैसे बदल जाए यह कोई नही जानता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसकी कहानी दिल को दहला देने वाली है। लेकिन आज उनकी बदलती किस्मत को देख हर कोई उस बुजुर्ग दंपती की मुस्कान के साथ खुश हो रहा है।

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो एक ऐसे बुजुर्ग दंपती का है जो 80 साल की उम्र में भी अपने पेट को पालने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन लोगों का पेट भरने वाला यह दपंती खुद इन दिनों भूखे रहने को मजबूर था। यह बुजुर्ग दंपती मालवीय नगर में एक 'Baba Ka Dhaba' चलाते हैं। मगर काम कम होने की वजह से लोग उनकी दुकान पर नही आते थे। लेकिन दिल वालों की दिल्ली में बुजुर्ग के आंसूओं को देखकर उन लोगों का दिल पसीज ही गया और उनकी मदद के लिए आगे आए।

सोशल मीडिया पर 'Baba Ka Dhaba' की मदद करने की गुहार लगाई गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि भारी संख्या में दिल्ली के लोग बाबा के सर्मथन में ढाबे पर पहुंचे। और बुजुर्ग दंपती का ढाबा एक बार फिर खुशियों से भर गया।

अब चारों ओर इस ढाबे की लोग चर्चा कर रहे है रातों-रात स्टार बना 'बाबा का ढाबा' की चर्चा को देख अब zomato भी उसके साथ जुड़ने को मजबूर हो गया है। zomato ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि, ''Baba Ka Dhaba'' अब जोमैटो की सूची पर आ गया है। हमारी टीम बुजुर्ग दंपति के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि लोग घर बैठे उनके भोजन का लुफ्त उठा सकें।'

जोमैटो ने किया वादा

zomato ने अपने ट्वीट में उन लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि 'हमारा ध्यान इस ओर दिलाने के लिए इंटरनेट पर मौजूद अच्छे लोगों का शुक्रिया। वहां कई अन्य बाबाओं के ढाबे हैं, जिन्हें मदद की ज़रूरत है। यदि आप ऐसे किसी भी मजबूर लोगों को जानते हैं, तो उनके बारे में हमें इस साइट पर http://zomato.com/addrestaurant पर जाकर जानकारी दें। हम वादा करते हैं कि हम वही करेंगे जो हम मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ कर सकते हैं।