25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मटके में फंसा 3 साल की बच्ची का सिर, बाहर निकालने के लिए​ करनी पड़ी मशक्कत

Utensil stuch in head : राजस्थान के जालौर के एक गांव में हुआ हादसा, लोहा काटने वाले कटर से काटा गया मटका

less than 1 minute read
Google source verification
Utensil stuch in head

Utensil stuch in baby girl's head

नई दिल्ली। अक्सर खेलते समय बच्चे मुंह में कुछ डाल लेते हैं या अपना सिर किसी चीज में फंसा देते हैं। मगर ऐसा ही एक खेल राजस्थान के जालौर (jalor) जिले के एक गांव की एक बच्ची को महंगा पड़ गया। 3 साल की मासूम का सिर अचानक स्टील के बर्तन में (head stuck) फंस गया। ये देख माता-पिता की सांसें अटक गई। बड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को सही सलामत बाहर निकाला गया।

पंचायत ने दिखाई हिटलर शाही, डायन मानकर खौलते पानी में डलवाएं औरतों के हाथ

मामला बडगांव क्षेत्र के पीथापूरा गांव का है। यहां 3 साल की मासूम बच्ची (baby girl) ने खेल-खेल में अपना सिर स्टील के बर्तन (मटका) में डाल दिया। ऐसे में बच्ची का सिर मटके में फंस गया। बच्ची और उसके परिजनों ने सिर को बाहर निकालने का बहुत प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर कारीगर से बर्तन को कटवाकर सिर निकाला गया। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। बताया जाता है कि दला राम मेघवाल की तीन साल की बेटी हिना अचानक रोने लगी। परिजनों ने संभाला तो उसका सिर में मटका फंसा में था। मटके को काटने के लिए कारीगर को बुलाया गया। बच्ची बर्तन काटते समय जख्मी ना हो जाए इसलिए इसमें खास ध्यान रखा गया। कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे बाद लोहा काटने की कैंची से मटके को काटकर बच्ची के सिर को बाहर निकाला गया।