
जब लंदन की सड़क पर बजने लगा ये भोजपुरी गाना, जमकर नाचे लोग
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप ( World Cup ) के मैच भले ही लंदन में खेले जा रहे हो, लेकिन वहां भारतीय रंग दिखने में कोई कमी नहीं है। यहां लोग सभी टीमों के मैचों को जमकर एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि, बारिश ने कई मैचों को धो दिया। लेकिन फिर भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। इन्ही सब के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में गाना बज रहा है लॉलीपॉप लागेलू और लोग जबरदस्त डांस कर रहे हैं। चलिए देखते हैं।
क्या है वीडियो में
इस साल वर्ल्ड कप इंग्लैंड ( England ) और वेल्स में खेला जा रहा है। जहां काफी संख्या में अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए फैंस पहुंचे हुए हैं। वहीं ये मामला लंदन का है। जहां लोगों ने जमकर भोजपुरी गाने लॉलीपॉप लागेलू पर डांस किया। दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक पर काफी लोग सवार हैं। यहां भोजपुरी गाना लॉलीपॉप लागेलू बज रहा है। इस गाने पर लोग जमकर नाच रहे हैं। सबसे खास बात कि विदेशी लोग भी इस भेजपुरी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं ट्रक के ऊपर एक शख्स तिरंगा लहरा रहा है।
पहले हुआ था ये वाला वीडियो वायरल
इस भोजपुरी गाने पर लोगों का डांस सोशल मीडिया ( social media ) पर काफी वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा अब तक 3300 से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं। इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक अंग्रेज झाल मुरी बेच रहा था। ये वीडियो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान का था।
Published on:
13 Jun 2019 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
