29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Youtube की कमाई से बिहारी युवक ने खरीदी 50 लाख की Audi कार, कोरोना के बाद ऐसे बदली किस्मत

Bihari Youtuber Harsh Rajput: कोरोना के दौरान जब लाखों लोगों की नौकरी गई तब हर्ष राजपूत भी बेरोजगार हुए थे। मुंबई में काम छिनने के बाद हर्ष राजपूत वापस गांव आ गए। कुछ दिनों तक खाली बैठने के बाद इन्होंने धाकड़ न्यूज चैनल नामक यूट्यूब चैनल बनाया।  

2 min read
Google source verification
harsh_rajpoot.jpg

Bihari Youtuber Harsh Rajput Dhakad News Earns Lakhs of Rupees in One Month Purched

Bihari Youtuber Harsh Rajput Dhakad News: बिहार के एक युवक ने यूट्यूब से कमाई कर 50 लाख रुपए की ऑडी कार खरीद ली है। हर्ष राजपूत नामक इस युवक का धाकड़ न्यूज चैनल नामक यूट्यूब चैनल है। जहां वो मनोरंजक अंदाज में समसायिक मसलों को पेश करते हैं। हर्ष राजपूत के वीडियो में बैड वर्ड्स का भी इस्तेमाल होता है। लेकिन इसके बाद भी हर्ष के बनाए वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं। कोरोना के दौरान जब लाखों लोगों की नौकरी गई तब हर्ष राजपूत भी बेरोजगार हुए थे। मुंबई में काम छिनने के बाद हर्ष राजपूत वापस गांव आ गए। कुछ दिनों तक खाली बैठने के बाद इन्होंने धाकड़ न्यूज चैनल नामक यूट्यूब चैनल बनाया। जिसके वीडियो कोरोना टाइम में खूब वायरल हुए। कोरोना काल में जब मास्क पहनना अनिवार्य था, तब धर्मेंद्र धाकड़ नामक रिपोर्टर का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वो एक प्रत्याशी को कोने में ले जाकर मास्क नहीं पहने होने के कारण थप्पर मारते हैं।


मास्क वीडियो वायरल होने पर चर्चा में आए


इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर्ष राजपूत धर्मेंद्र धाकड़ बनकर अन्य लोगों को मास्क पहनाने का वीडियो बनाने लगे। शुरू में तो ये किसी ऑरिजनल रिपोर्टर का वीडियो लगा। लेकिन बाद में पता चला कि ये सभी वीडियो सुनियोजित थे और मनोरंजन की मंशा से यूट्यूब के लिए बनाए जा रहे थे। इन सबके पीछे का दिमाग था हर्ष राजपूत का। हर्ष ने अपने वीडियोज़ में कभी बिना मास्क लगाए नेता को पीटा, तो कभी किसी स्कूल में जाकर टीचर्स की पोल खोल दी।


तबेले में गाय के बगल में खड़ी की 50 लाख की कार


यूट्यूब पर बनाए गए इन वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया। इस समय हर्ष राजपूत के यूट्यूब चैनल पर 33 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। हर्ष राजपूत इस समय एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार चर्चा की वजह उनकी वीडियोज़ नहीं बल्कि उनकी नई कार है। उन्होंने अपने चैनल की कमाई से एक ऑडी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

कोरोना में चली गई थी नौकरी

हर्ष राजपूत बिहार के औरंगाबाद जिले के जसोइया के रहने वाले हैं। वो मुंबई में नौकरी किया करते थे। लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार हो गए थे। जिसके बाद बिहार आकर यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने लगे। अब उन्होंने 50 लाख की ऑडी कार खरीदकर अपने घर में गायों के बगल में तबेले में खड़ी कर दी है। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। हालांकि ये तस्वीर बीते साल नवंबर की है लेकिन अब वायरल हो रही है।


हर्ष की कहानी से लोगों को मिल रही प्रेरणा


हर्ष राजपूत ने ऑडी कार की फोटो को नवंबर में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा था कि ये बाएं वाला मेरा घर है, आस पास की हालत आप देख सकते हो। आप किस परिवेश में पैदा हुए हो इस पर आपका कोई कंट्रोल नहीं है लेकिन आगे चल कर आप किस परिवेश में रहते हो ये आपके हाथ में है, तो जहां कहीं भी हो और किसी हालत में हो सपने देखना मत छोड़ना, और बड़े देखना, खूब बड़े क्योंकि सपने पूरे होते हैं। हर्ष की कहानी से प्रेरणा लेकर और भी लोग यूट्यूब की दुनिया में आगे बढ़ सकते हैं।

Story Loader