11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाइक सवार ने बुज़ुर्ग की मदद के लिए निकाला कमाल का रास्ता, देखकर खुश हो जाएंगे आप

इस दुनिया में इंसानियत अभी भी बाकी है। इस बात के उदाहरण भी समय-समय पर देखने को मिलते हैं। इंसानियत का ऐसा ही एक उदाहरण है एक बाइक राइडर का एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की सड़क पार करने में मदद करना।

less than 1 minute read
Google source verification
Bike rider helping an old man cross road

Bike rider helping an old man cross road

दुनिया में स्वार्थी लोगों की कोई कमी नहीं है। कई बार ऐसा लगता है कि दुनिया में अब इंसानियत नहीं बची। पर ऐसा नहीं है। दुनिया में इंसानियत अभी बाकी है और अक्सर ही लोग इस बात के उदाहरण भी पेश करते हैं। सोशल मीडिया पर समय-समय पर हमें ऐसे वीडियो और खबरें दिखाई देती हैं, जिनसे पता चलता है कि दुनिया में इंसानियत अभी बाकी है। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो है, जिसमें एक बाइक राइडर ने इंसानियत दिखाते हुए एक बुज़ुर्ग की मदद की।

बुज़ुर्ग को सड़क पार करने में हो रही थी दिक्कत, बाइक राइडर ने की मदद

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक ट्रैफिक वाली सड़क पर एक बुज़ुर्ग आदमी होता है जिसे सड़क पार करनी होती है। पर ज़्यादा ट्रैफिक की वजह से उसे ऐसा करने में दिक्कत होती है। यह देखकर एक बाइक राइडर उसकी मदद करने के लिए एक तरकीब निकालता है। बाइक राइडर अपनी बाइक को बुज़ुर्ग के उस साइड में ले लेता है जिस साइड से दूसरे व्हीकल्स आ रहे होते हैं। इसके बाद बाइक राइडर धीरे-धीरे बुज़ुर्ग के साइड में बाइक चलाता है जिससे बुज़ुर्ग को सड़क पार करने में मदद मिलती है। जैसे ही बुज़ुर्ग सड़क पार कर लेता है, बाइक सवार अपने रास्ते निकल जाता है। इस तरह बाइक राइडर की मदद से बुज़ुर्ग आदमी सड़क पार कर पाता है।


यह भी पढ़ें- Optical Illusion: अगर 10 सेकंड में ढूंढ लिया तस्वीर में छिपा चूज़ा तो मान जाएंगे कि आप हैं जीनियस