19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो खिचवाने के लिए दुल्हे के गर्दन पर लटकी दुल्हन, लोगो ने कहा – सबकुछ इतना फिल्मी…

सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों के दौरान होने वाले कुछ हैरतअंगेज पल की वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स को अपनी ही हंसी कंट्रोल कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक और फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे और दुल्हन को फोटोशूट के लिए अजीबोगरीब पोज बनाते देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Jan 08, 2023

Bride hanged by holding groom's neck in the name of photoshoot, Netizens says - 'Why is everything becoming so filmy these days'

Bride hanged by holding groom's neck in the name of photoshoot, Netizens says - 'Why is everything becoming so filmy these days'

इन दिनों शादी के नाम पर कभी प्री वेडिंग शूट तो कभी वेडिंग शूट खूब चलन में आ गए हैं। इस दौरान फोटोग्राफर अलग-अलग एंगल से दोनों का फोटोशूट करता है। लेकिन कई बार ऐसे पोज बन जाते हैं, जिनको लेकर हंसते-हंसते पेट दुख जाता है। इन बीच इंटरनेट पर एक कपल के प्री-वेडिंग शूट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस वीडियो में दुल्हन को दूल्हे की गर्दन पर हाथ डाल कर लटके देखा गया। इस अंदाज में हो रहे फोटोशूट को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।

दूल्हे की गर्दन पकड़कर लटक गई दुल्हन
हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जहां वेडिंग फोटोशूट के नाम पर गजब कॉमेडी देखने को मिली। कैमरामैन का निर्देश पाते ही दुल्हन दूल्हे की गर्दन पकड़कर लटक गई और बेचारा दूल्हा बस देखता ही रह जाता है। इस वेडिंग शूट का वीडियो देखकर लोगों के लिए अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो गया है। कई लोगों को यह वीडियो काफी फिल्मी लग रहा है।

दुल्हन की मजबूरी देख लोग मार रहे ठहाके
कैमरामैन के दबाव में दूल्हा और दुल्हन की मजबूरी देख यूजर्स ठहाके लगाने को मजबूर हो गए। वीजियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन ने दूल्हे के गले में दोनों हाथ डाले हुए हैं और आंखें बंद करके गर्दन को पीछे किया हुआ है। दूल्हा भी दुल्हन को गौर से देख रहा है। इस दौरान दूल्हे के चेहरे से हंसी, खुशी और उत्साह पूरी तरह काफूर था।

आईपीएस अधिकारी ने भी किया री-ट्वीट
इस वीडियो को पूर्व आईपीएस अधिकारी आरके विज ने भी री-ट्वीट किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'इतना प्यार शादी के वक्त मैंने पहले कभी नहीं देखा।' वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि कि ये प्यार तो बिल्कुल नहीं बल्कि मजबूरी लग रही है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख 25 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग साल में पैदा हुए ये जुड़वां बच्चे, जन्म की कहानी सुन लोग हुए हैरान