16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार के 11 लोगों ने नहीं की थी आत्महत्या, फॉरेसिंक विभाग ने किया सनसनीखेज खुलासा

रिपोर्ट में सामने आई इस नए चौंकाने वाले खुलासे से दिल्ली पुलिस के सभी दावों की बखिया उधेड़ कर रख दी है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Chaurasia

Sep 15, 2018

burari

बुराड़ी कांड: भाटिया परिवार के 11 लोगों ने नहीं की थी आत्महत्या, फॉरेसिंक विभाग ने किया सनसनीखेज खुलासा

नई दिल्ली। पूरे देश को दहशत में डाल देने वाले दिल्ली के बुराड़ी कांड में एक नया मोड़ आ गया है। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के कहने पर बुराड़ी के भाटिया परिवार के सभी 11 लोगों का मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसमें एक नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में सामने आया है कि भाटिया परिवार के सभी 11 लोगों ने आत्महत्या नहीं की थी। रिपोर्ट में सामने आई इस नए चौंकाने वाले खुलासे से दिल्ली पुलिस के सभी दावों की बखिया उधेड़ कर रख दी है। अब नए खुलासे में ऐसा कहा जा रहा है कि भाटिया परिवार के सभी लोग एक अनुष्ठान को समर्पित हो गए थे। इसलिए यह आत्महत्या नहीं बल्कि एक हादसा था।

रिपोर्ट्स की मानें तो पूरा का पूरा भाटिया परिवार ललित द्वारा बुने गए बातों की जाल में पूरी तरह से फंस चुका था। लिहाज़ा वे सभी अनुष्ठान में शामिल हुए थे, लेकिन अफसोस अनुष्ठान के समय ही एक हादसा हो गया और पूरा परिवार एक साथ मृत्यु को प्राप्त हो गया। सूत्रों ते हवाले से मिली जानकारी की मानें को भाटिया परिवार में ऐसा कोई भी सदस्य नहीं था, जो आत्महत्या करना चाहता था। लेकिन ये हैरान कर देने वाली बात ही है कि ललित की बातों में आकर पूरा परिवार फांसी के फंदे पर लटकने के लिए राज़ी हो गया। ललित ने उन्हें भरोसा दिला दिया था कि उनकी मौत नहीं होगी। जबकि आगे क्या हुआ, वो पूरी दुनिया जानती है।

गौरतलब है कि इस साल जुलाई में दिल्ली के बुराड़ी में हुए इस मामले ने पूरे देश में हलचल मचा कर रख दी थी। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने CBI को चिट्ठी लिखकर भाटिया परिवार का मनोवैज्ञानिक पोस्टमॉर्टम कराने की मांग की थी। इस खास किस्म के मनोवैज्ञानिक पोस्टमार्टम के अंतर्गत फॉरेसिंक अधिकारियों ने मृतक परिवार के करीबी रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी और उन सभी लोगों से पूछताछ करते हैं, जो उनके साथ किसी भी रूप में जुड़ा हुआ था। अधिकारियों ने पूछताछ में मृतक परिवार की एक-एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी बातों के बारे में बातचीत की। जिसके बाद आए नतीजों से ये पता चल रहा है कि भाटिया परिवार की मौत एक अनुष्ठान में शामिल होने के दौरान हुए हादसे की वजह से हुई थी।