
नई दिल्ली। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने उड़ते प्लेन से छलांग ( student jumps from plane ) लगा कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। 19 वर्षीय एलाना ने 3500 फीट की ऊंचाई से ये छलांग लगाई। वह कटलैंड मेडागास्कर की रिसर्च ट्रिप पर जा रही थी।
साइंसेस की स्टूडेंट थी छात्रा
बता दें कि एलाना कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ( University of Cambridge ) में बायोलॉजिकल नैचुरल साइंसेस की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह एजाजेवी में रिसर्च करने के बाद वहां से लौट रही थी।
इस वजह से मौत को लगाया गले
मामले की जांच कर रहे दल के मुताबिक एलाना जानबूझकर प्लेन से कूदी थी। उनका कहना है कि छात्रा के आत्महत्या करने के पीछे की वजह रिसर्च ट्रिप में फेल होना था। वह फेल होने की वजह से काफी परेशान थी। उसने इस रिसर्च में खुद ही पैसा लगाया था।
कई बार आ चुके थे पागलपन के दौरे
जांच अधिकारियों की माने तो छात्रा को पांच बार पैनासोनिक ( पागलपन ) के अटैक आ चुके थे। खुदकुशी करने से पहले एलाना की अपने साथी यात्रियों से भी लड़ाई हुई थी। ब्रिटिश टूरिस्ट ने उसे कई बार प्लेन से कूदने से रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन एलाना नहीं मानी और अन्त में उसने एयरक्राफ्ट से छलांग लगा दी।
कभी नहीं मिलेगा शव
एलाना का शव अभी बरामद नहीं हुआ। ऐसी आशंका है कि अब उसका शव कभी नहीं मिलेगा। क्योंकि उसने जहां से छलांग लगाई थी वह रिमोट एरिया है। उसने हिंद महासागर के पास छलांग लगाई थी। यहां के द्वीपों के घने जंगलों में उसे खोजना मुश्किल है।
Updated on:
02 Aug 2019 10:48 am
Published on:
02 Aug 2019 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
