
बहुत प्यारा बच्चा है.. रो रहा है, इतना बोलने के बाद महिला ने बच्चे को गोद में उठाया और फिर..
नई दिल्ली। कानपुर से बच्चा चोरी का एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कानपुर रेलवे स्टेशन पर बिहार के कटिहार जाने वाली ट्रेन का इंतज़ार कर रहे दिनदहाड़े एक दंपति का बच्चा चोरी हो गया। पूरा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है। बब्लू आज़ाद अपनी पत्नी शायरा बानो और बच्चे के साथ कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर ट्रेन का इंतज़ार कर रहे थे। गरमी ज़्यादा थी, इसलिए उनका एक साल का बच्चा बेचैनी से काफी रो रहा था। बच्चे को रोता देख बच्चा चोरी करने वाली एक महिला उनके पास जाकर बैठ गई और बच्चे के रोने को लेकर उनमें घुलने-मिलने की कोशिश करने लगी। महिला अपने मंसूबों में कामयाब हो गई और बच्चे को लेकर बातें करने लगी।
कानपुर के बिधनु के रहने वाले बब्लू ने बताया कि महिला शायरा बानो से कह रही थी कि बच्चा बहुत प्यारा है, इसे गरमी लग रही है इसलिए रो रहा है। फिर बच्चा चोर ने कहा कि इसके लिए कुछ चीज़ ले आओ। महिला की बात सुनकर बब्लू बच्चे के लिए चीज़ लेने के लिए चला गया। जिसके बाद महिला ने शायरा से कहा कि बच्चा मुझे दे दो, मैं इसे थोड़ा घुमा देती हूं..ताकि ये चुप हो जाए। महिला के झांसे में आकर शायरा ने अपने बच्चे को उसकी गोद में दे दिया। काफी देर तक इंतज़ार करने के बाद भी जब महिला बच्चे को लेकर वापस नहीं आई तो बब्लू और शायरा ने स्टेशन पर बच्चे को ढूंढना शुरू कर दिया। लेकिन उन्हें बच्चे का कोई अता-पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने जीआरपी को पूरे मामले की जानकारी दी।
मामले की जांच करने के लिए जीआरपी के अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वो महिला बच्चे को स्टेशन से बाहर ले जाते हुए दिखी। फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज से मिली महिला की तस्वीर निकाल उसके पोस्टर जगह-जगह पर चिपका दिए गए हैं। पुलिस ने पीड़ित माता-पिता को जल्द ही बच्चे को ढूंढ निकालने का भरोसा देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार करने की बात कही है।
Published on:
19 Aug 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
