8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चें को दूध पिलाने के लिए पिता का नया जुगाड़, लोगों ने कहा- मां की गैरमौजूदगी में…

शख्स एक मासूम को बोतल से दूध पिला रहा है। दूध पिलाने का तरीका ऐसा है कि सभी तारीफ कर रहे है।

2 min read
Google source verification
chinese Man

chinese Man

नई दिल्ली। जब भी किसी को चोट लगती है तो उसके मुंह से मां शब्द ही निकलता है। सभी का बचपन मां के साथ ज्यादा बिता होता है। आमतौर पर पिता ऑफिस या काम करने के लिए घर से बाहर चला जाता है। इस दौरान मां ही अपने बच्चे का खाने पीने... नहाने से लेकर सभी प्रकार से ख्याल रखती है। जब भी छोटा बच्चा रोता है तो अपनी मां के पास आकर ही चुप होता है। क्योंकि वह उसे प्यार से बुलाकर अपनी गोद में लेकर उसे दूध पिलाती है। हाल ही में एक ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसमें बच्चे को दूध पिलाने के लिए पिता ने अनोखा जुगाड़ का इजात किया है।

दूध पिलाने के तरीका देख सभी चकित
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है। इस एक आदमी एक छोटे से बच्चे को गोद में लेकर बोतल से दूध पिता रहा है। बच्चे को दूध पिलाने के तरीके को देखकर सभी चकित है। वीडियो में आप देख सकते है कि पिता ने एक टेबलेट को मुखौटे की तरह चेहरे पर लगा रहा है। टेबलेट पर बच्चे की मां की तस्वीर लगी है जिसे देखकर मासूम को लग रहा है कि वह अपनी मां के साथ दूध पी रहा है। मानो उसकी मम्मा ही उसे दूध पिला रही हो।

यह भी पढ़े :— टैटू की ऐसी दीवानी, शरीर के अंगों से छेड़छाड़, ऑपरेशन कर नाभि को हटवाया, और फिर जीभ को...

ब्राजील से भी आई थी ऐसी फोटो
पिता द्वारा बच्चे को दूध पिलाने के तरीके की सभी तारीफ कर रहे है। लोगों का कहना है कि मां की गैरमौजूदगी में बच्चे को शांति से दूध पिलाने का यह जुगाड़ सही में कमाल है। आपको बता दें कि बच्चे को दूध पिलाने के लिए किसी पिता ने ऐसा पहली बार नहीं किया। इससे पहले ब्राजील में एक बंदे ने अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए मासूम की मां की तस्वीर सिर पर लगाई। इस दौरान उन्होंने एक ब्रा पहनी और फिर उसे फीड किया।