
Cobra mangoose deadly fight
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन जंगल की अनोखी दुनिया के हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक ओर दिलचस्प वीडियो आजकल लोगों को खूब लुभा रहा है। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।
जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है उसमें बीच रोड पर कोबरा ( Cobra ) और नेवले ( Mangoose ) को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों को एक दूसरे के पर भयंकर वार करते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा बीच रोड पर रेंग रहा है और उसी वक्त एक नेवला वहां आ जाता है।
कोबरा अपने जानी दुश्मन नेवले को देखकर उस पर वार करना शुरू कर देता है। लेकिन नेवला भी हार नहीं मानता और डटकर कोबरा का सामना करता है। आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है। जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है। नेवला अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और वहां से बचकर भाग जाता है।
एक मिनट का यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंन लिखा, ''सांप को मारने की कोशिश करना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन नेवलों के पास अपने खास पैंतरें होते है। लाखों सालों से उनके साथ रहने के बावजूद वो इसको मारने में कामयाब होते आए हैं। आप भी देखिए कैसे नेवले ने अपने जबड़े से कोबरा को नीचे ला दिया।
Published on:
17 Mar 2020 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
