
नई दिल्ली।
Coronavirus: पूरी दुनिया इस समय कोरोना संकट से जूझ रही है। भारत में भी इसका प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। लोग कोरोना महामारी ( COVID-19 In India ) का नाम सुनते ही डर जाते है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात में 5 साल पहले ही कोरोना ( Coronavirus in Gujrat ) आ चुका था। उस समय ना ही लोग इस नाम से डरते थे और ना ही इसे कोई बीमारी के रूप में जानता था। लेकिन, अब कोरोना ( Coronavirus in india ) का नाम सुनकर ही लोग कांप जाते हैं।
2015 में आ गया था कोरोना
दरअसल, 2015 में गुजरात में कोरोना आ चुका था, लेकिन किसी बीमारी के रूप में नहीं बल्कि होटल के रूप में। जी हां, गुजरात के बनासकांठा में एक होटल का नाम कोरोना ( Hotel Corona ) है। इस होटल का निर्माण 2015 में हुआ था। तभी इसका नाम कोरोना रखा गया था। हालांकि, उस दौरान लोग इस नाम से डरते नहीं थे। यह होटल बनासकांठा में राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद अमीरगढ़ में है। अब लोग इस होटल का नाम देखकर चौंक रहे हैं।
अब बना सेल्फी प्वाइंट
बता दें कि लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण फिलहाल होटल बंद है। लेकिन, अब ये सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। लोग यहां होटल के साथ सेल्फी लेने आते हैं। बता दें कि होटल मालिक का नाम बरकतभाई है और यह गुजरात के सिद्धपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 2015 में इस होटल का निर्माण कराया था। उस दौरान होटल का नाम कोरोना देखकर कोई चौंकता नहीं था। लेकिन, लोगों ने सोचा नहीं था कि कोरोना कभी वायरस के रूप में आएगा और इतना खतरनाक साबित होगा।
गुजरात में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
वहीं, गुजरात में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 390 नए मामल सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के पार हो गई है। 24 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या 449 हो गई है। राज्य में अभी तक 1,872 संक्रमित लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
Updated on:
11 May 2020 03:02 pm
Published on:
11 May 2020 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
