11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 जून के सूर्य ग्रहण के बाद और खतरनाक हो जाएगा Coronavirus? ज्योतिषियों की भविष्यवाणी

-Solar Eclipse 2020 Live Updates: साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2020 ) 21 जून को लगने जा रहा है।-भारतीय समयानुसार ( Solar Eclipse 2020 India Timing ) सुबह 9:15 से ग्रहण शुरू हो जाएगा, जो 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। -ज्योतिषियों का दावा है कि 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण के बाद कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का प्रभाव और तेज हो जाएगा। -कोरोना का संक्रमण( Covid-19 Virus ) तेजी से बढ़ेगा और इसका तेज प्रकोप अगस्त के दूसरे सप्ताह तक रहेगा।  

3 min read
Google source verification
coronavirus increase after surya Grahan on 21 june 2020 say Astrologer

21 जून के सूर्य ग्रहण के बाद और खतरनाक हो जाएगा Coronavirus, ज्योतिषियों ने की भविष्यवाणी

नई दिल्ली।
Solar Eclipse 2020 Live Updates: साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2020 ) 21 जून को लगने जा रहा है। यह इस वर्ष का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा। भारतीय समयानुसार ( Solar Eclipse 2020 India Timing ) सुबह 9:15 से ग्रहण शुरू हो जाएगा, जो 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। शास्त्रों के मुताबिक, ग्रहण के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रभाव पड़ते है।

इस बार सूर्य ग्रहण कोरोना काल ( coronavirus ) के बीच आया है। सूर्य ग्रहण से कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) समाप्त हो जाएगा या इसकी क्षमता और बढ़ जाएगी, इसको लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषियों का दावा है कि 21 जून को लगने वाले सूर्य ग्रहण के बाद कोरोना वायरस का प्रभाव और तेज हो जाएगा। कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ेगा और इसका तेज प्रकोप अगस्त के दूसरे सप्ताह तक रहेगा।

21 जून से बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण ( Coronavirus Outbreak )
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ख्‍‍यातिप्राप्‍त ज्‍योतिषशास्‍त्री पंडित राजेश तिवारी ने इस बात का दावा किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल अभी खत्‍म नहीं होने वाला है। जब महामारी फैलनी शुरू हुई थी, तो बृहस्‍पति और केतु की युति बताती है कि 12 से 13 साल बाद लोग कोरोना को भूल पाएंगे। उन्होंने बताया कि 21 जून को सूर्यग्रहण के बाद महामारी और तेजी से बढ़ेगी। 13 अगस्त के बाद इसका प्रकोप कम हो जाएगा। उस समय बृहस्‍पति अपना स्‍थान परिवर्तित करेंगे, तब इसका प्रभाव कम होगा।

Surya Grahan 2020: जानें क्या होता है चूड़ामणि सूर्यग्रहण? कैसे डालेगा आप पर प्रभाव, जानें सबकुछ

सॉफ्टवेयर से पता कर सकते हैं इम्यूनिटी पावर
गोरखुपर के रहने वाले ख्‍याति प्राप्‍त ज्‍योतिष पंडित राजेश तिवारी ने एक ऐसे सॉफ्टवेयर को तैयार किया है, जो इंसान की इम्यूनिटी पावर बताने में सक्षम है। वह बताते हैं कि नाम, जन्म स्थान और जन्म तिथि डालने के बाद उसके इम्यूनिटी पावर की जानकारी और कोविड-19 से बचाव की जानकारी देख सकते हैं।

ग्रह-नक्षत्र का प्रभाव
उन्होंने बताया कि व्‍यक्ति के जन्‍म लेने के साथ ही उसके ग्रह-नक्षत्र के आधार पर जीवन की गणना की जाती है। ज्‍योतिष और ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर ये देखा जाता है कि उसके स्‍वास्‍थ्‍य और अन्‍य जीवन चक्र के बारे में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि कफ, पित्‍त और बात में संतुलन आपको किसी भी बीमारी से बचाता है। बता दें कि पंडित राजेश तिवारी पहले रेलवे में इंजीनियर रहे हैं। इसके बाद वीआरएस लेकर ज्‍योतिष विद्या की ओर चले गए। अब तक वह कई ज्‍योतिष किताबें भी लिख चुके हैं।

सूतक कब लगेगा, कब शुरू होगा सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan Sutak Time 2020 )
ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू होता है। सूर्य ग्रहण 21 जून को सुबह 9.15 से लगने जा रहा है। इसका सूतक काल शनिवार 9:15 मिनट से शुरू हो जाएगा। सूतक काल लगने के साथ ही धार्मिक कार्य नहीं होंगे, सभी मंदिरों के कपाट बंद रखे जाएंगे। सूर्य ग्रहण की शुरुआत सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर होगी, इस समय आंशिक सूर्य ग्रहण होगा। इसके बाद 10:17 पर पूर्ण सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan ) दिखाई देना शुरू हो जाएगा। दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर ग्रहण अपने चरम पर होगा। दोपहर ठीक 2:02 मिनट पर समाप्त होना शुरू होगा और 3:04 पर ग्रहण समाप्त हो जाएगा।