
Prevention of Coronavirus
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है। ऐसे में सभी देश इससे बचाव के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। इटली की सरकार ने भी अब इस सिलसिले में एक अनोखा आदेश जारी किया है। जिसके तहत किस (Ban on Kissing) करने पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में लोग एक-दूसरे का अभिवादन करने के लिए न तो किस कर सकेंगे, न गले मिल सकेंगे और न ही हाथ मिला सकेंगे।
वैसे तो ईसाई समुदाय (Christian Marriage) में शादी करने पर दूल्हा-दूल्हन एक-दूसरे को किस करके अपने प्यार का इजहार करते हैं, लेकिन कोरोना के कहर से उनके अरमानों पर पानी फिर गया है। लोग खुद को संक्रमण (infection) से दूर रखने के लिए ऑनलाइन शादी और पूजा-पाठ करा रहे हैं। चूंकि चर्च में ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा ज्यादा होगा। इसीलिए पादरी सारा काम इंटरनेट के जरिए ही करा रहे हैं। सिंगापुर में कैथोलिक ईसाई अब चर्च में जाकर प्रेयर भी नहीं कर रहे हैं।
इटली (Italy) के प्रधानमंत्री जियुसेप कॉन्टे की सरकार ने आदेश दिए हैं कि लोग एक-दूसरे को ग्रीट करने के लिए पारंपरिक इटैलियन तरीका चुंबन (Kissing) न करें, इसे तुरंत बंद किया जाए।इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी आदेश दिया है कि लोग हाथ न मिलाएं, गले न मिलें और किसी भी तरह के शारीरिक संपर्क से दूर रहें। साथ ही इटली में होने वाले सभी खेलों के आयोजनों, सेमिनारों, वर्कशॉप, अंतरराष्ट्रीय मीटिंग्स आदि रद्द कर दिए जाए। मालूम हो कि इटली कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के मामले में दुनिया का तीसरा देश है। यहां लगभग 3089 लोग कोरोनावायरस से प्रभावित हैं, जबकि 107 लोगों की मौत हो चुकी है।
Published on:
05 Mar 2020 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
