
coronavirus
नई दिल्ली।
कोरोना ( coronavirus ) के चलते देश के कई राज्यों में लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) और कर्फ्यू ( Coronavirus Curfew ) लागू किया गया है। लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। कई राज्यों में तो बाहर निकलने पर जुर्माना व सजा का प्रावधान भी किया है, लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोग खुद के साथ-साथ अपने परिवार की जान भी जोखिम में डाल रहे है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से सामने आया है। यहां एक युवक फर्जी दूधिया बनकर सड़कों पर घूम रहा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बाइक पर लटका रखा था खाली डिब्बा
युवक को दूधिया वाला समझकर पुलिस भी चकरा गई। बाद में जब सख्ती से पूछताछ की तो युवक की पोल खुल गई। युवक ने बाइक पर दुध का डिब्बा लटका रखा था। जब पुलिस ने डब्बे को खेालकर देखा तो उसमें कुछ नहीं था। जिसके बाद पुलिस ने बाइक सीज कर युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया।
इस तरह आया पकड़ में
विजयनगर थाने के एसएसआइ इमाम जैदी ने बताया कि वह टीम के साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक में चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर दूधिया वाला आ रहा था। उसकी बाइक नई थी। शक होने पर उसे रोका। बाइक पर सवार युवक बम्हैटा निवासी विक्रम था। उसने पुलिस को कहा कि वह दूध की सप्लाई करने जा रहा है इसलिए बैरिकेडिंग हटा दे। लेकिन, वह आम दुधिया से अलग लग रहा था। उसका बाइक पर डिब्बा लटकाने का तरीका सबकुछ अलग था।
पुलिस भी नहीं रोक पाई हंसी
युवक की तरकीब देखकर पुलिस वालें भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जब पुलिस ने विक्रम को डब्बा खोलने के लिए कहा, तो वह डरते—डरते डब्बा खोला। डिब्बे के अंदर दूध तो नहीं, जंग लगी हुई मिली। जिसे देखकर पुलिस के साथ वहां मौजूद लोग भी हंस पड़े। विक्रम को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
24 Mar 2020 03:38 pm
Published on:
24 Mar 2020 03:36 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
