23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियो कॉल पर हो रही सरकारी मीटिंग में उड़े लोगों के होश, कैमरा ऑन रह जाने पर दिखा कपल का प्राइवेट मोमेंट

Meeting On Zoom : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में सिटी काउंसिल की बैठक में सामने आया ये सीन मीटिंग से बीच में ही शख्स ने ले लिया था ब्रेक, कैमरा बंद करना भूलने पर सामने आई हकीकत

1 minute read
Google source verification

image

Soma Roy

Aug 19, 2020

zoom1.jpg

Meeting On Zoom

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में ज्यादातर कामकाज ऑनलाइन (Online Work) हो रहे हैं। ऐसे में लोग मीटिंग्स के लिए जूम का सहारा ले रहे हैं। मगर हाल ही में ब्राजील में जूम ऐप (Zoom Video Calling App) पर हो रही ऑनलाइन मीटिंग (Online Meting) में कुछ ऐसा हुआ जिससे वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। दरअसल सरकारी मीटिंग के दौरान एक शख्स अचानक अपनी पार्टनर के साथ रोमांस फरमाता दिखा। गलती से कैमरा ऑन रह जाने के चलते कपल का निजी मोमेंट वीडियो (Private Moment) में रिकॉर्ड हो गया। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला ब्राजील (Brazil) के रियो डी जेनेरियो में सिटी काउंसिल की बैठक का है। एक अंग्रेजी न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में महामारी के दौरान म्यूनिसिपल सिस्टम के जरिए कैसे स्टूडेंट्स को फूड सिक्यॉरिटी मुहैया कराए जाने को लेकर बातचीत चल रही थी। तभी एक सदस्य ने मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया और पार्टनर के साथ संबंध बनाने लगा। मगर इस दौरान वह कैमरे को ऑफ करना भूल गया। जिसके चलते कपल का प्राइवेट मोमेंट लाइव मीटिंग में दिखने लगा। बैठक में मौजूद पार्षदों की नजर जब इस पर पडी तो वे दंग रह गए। हालांकि कई लोगों ने इसे नजरअंदाज करके मीटिंग जारी रखी।

इस बारे में सोशलिज्म एंड लिबर्टी पार्टी के नेता लिओनेल ब्रिजोला का कहना है कि आधिकारिक मीटिंग के दौरान ऐसी घटना वाकई विचलित करने वाली है। जैसे ही हमने इस घटना को नोटिस किया कि तो तुरंत ऑडियो और वीडियो कंट्रोल टीम से फीड को ऑफ करने को कहा गया। जिससे कपल का निजी मोमेंट दूसरे न देख सकें। वैसे बैठक के बीच इस तरह की हरकत करने वाले शख्स पर कोई एक्शन लिया गया है या नहीं अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।