15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिखारी के अकाउंट से निकले डेढ़ करोड़ रुपये, जानकर हर कोई हुआ हैरान, 5 मकानों की भी है मालकिन

एक भिखारी के बैंक अकाउंट में मिले करोड़ों रुपये मामला इजिप्ट का है

2 min read
Google source verification
Egyptian beggar

Egyptian beggar

नई दिल्ली। राह चलते हमें कई ऐसे भिखारी मिल जाते है जिनकी हालत देख दिल पिघल जाता है और उनके यही हालत को देखकर लोग उन्हें जरूरत से ज्यादा की भीख दे देते है लेकिन क्या आप जानते है कि एक भीखारी के महिने भर की कमाई आपकी कमाई से कई गुना अधिक होती है। यदि हम आपको बता दें की भिखारी के बैंक अकाउंट में आपको करोड़ो रूपए भी मिल सकते है तो जानकर आपको भी हैरानी होगी। जीं हां ये बात सच है कि एक भिखारी के अकाउंट से एक करोड़ 42 लाख रुपये जमा होने का मामला सामने आया है। साथ ही भिखारी महिला के नाम एक नही बल्कि पांच खरीदे गए है। भिखारी की उम्र 57 साल है. आइए जानते हैं पूरा मामला-

मिली जानकारी के मुताबिक, सामने आया मामला इजिप्ट का है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतना पैसा आया कहां सें। भिखारी के बैंक अकाउंट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये है।

बताया जाता है कि महिला भिखारी बिकलाग है और व्हीलचेयरका सहारा लिया करती थी और सभी के बीच ऐसे पेश आती थी कि जैसे उसका पैर कट गया हो। वह इजिप्ट के कई राज्यों में घूम-घूमकर भीख मांगा करती थी।

भीख मांगते वक्त महिला व्हीलचेयर पर बैठकर ही भीख मांगती थी। इसके बाद बाकि समय होती थी, लेकिन बाकी समय पैरों सेघूमती हुई दिखाई दी। जब एक व्यक्ति ने महिला को अपने पैरों से चलते देखा तो मामले का खुलासा हुआ।

महिला ने अपना नाम नफीसा बताया है। पुलिस की जांच का बाद पता चला है कि महिला को किसी तरह की कोई शीरीरिक है। लेकिन जब सके बैक अकाउंट को खंगाला गया तो हर किसी के होश उड़ गए। जांच के दौरान ही भिखारी के दो बैंक अकाउंट में एक करोड़ 42 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली।