
टैलेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आपका एटीट्यूड
सफलता हासिल करने के लिए महज आपका टैलेंट ही जरूरी नहीं होता। टैलेंट से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है आपका एटीट्यूड जिससे आप खुद को और अपनी जिंदगी को आगे ले जाते हैं। सभी एंटरप्रेन्योर्स में आत्मविश्वास होता है। कुछ उसे गंवा देते हैं, कुछ उसे संभाल के रखते हैं तो कुछ उसे खोकर हासिल करते रहते हैं। जब परिस्थितियां आपके हक में नहीं होतीं, उस समय डर और निराशा के कारण हार मान लेना, बहुत आसान होता है लेकिन दृढ़-निश्चय और आत्मविश्वास के साथ डटे रहने के लिए हिम्मत की जरूरत होती है। यही हमें सफलता तक पहुंचाती है। एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए आपको हमेशा हिम्मत के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए। जानिए, किस तरह से आप एक गो-गेटर बन सकते हैं-
अपनी ताकत बढ़ाएं
सच्चा गो-गेटर वह होता है जो कभी हार नहीं मानता और हर स्थिति का सामना करते हुए हमेशा आगे बढ़ता है। गो-गेटर बनने के लिए आपको अपने मजबूत पक्षों को बढ़ाना होगा। एक अच्छा गो-गेटर बनने के लिए आपका परफेक्ट होना जरूरी नहीं है। जरूरी है कि आप अपनी स्ट्रेंथ पर ध्यान दें और अपनी स्किल्स को बेहतर करते रहें। ऐसा करने के बाद ही आप अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
विफलता स्वीकारें
गो-गेटर बनने के लिए और सफल होने के लिए आपको अपनी विफलता को स्वीकार करना होगा। आपको समझना होगा कि आपकी विफलता भी आपके बिजनेस के सफर का ही हिस्सा है। आपको अपनी विफलता से निराश होने के बयाज सीखना होगा। विफलता, चीजों को नए तरीके से देखने, नए आइडिया तलाशने आदि में आपकी बहुत मदद कर सकती है। इससे आप सफल होना सीख सकते हैं।
शुक्रिया कहना सीखें
बेहतरीन गो-गेटर बनने के लिए आपको शुक्रिया कहना सीखना चाहिए। सफलता हासिल करने में अकेले आपका ही हाथ नहीं होता। बिना मजबूत सपोर्ट के आप कभी सफलता हासिल नहीं कर सकते। ऐसे में आपको सफलता के रास्ते में जो भी मदद करे, उसका शुक्रिया जरूर करना चाहिए। आपकी विनम्रता से आप बहुत से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं जिससे आपका बिजनेस बढ़ेगा।
विश्वास के साथ आगे बढ़ें
सफलता पाने के लिए आपको खुद पर विश्वास होना जरूरी है। सफल गो-गेटर बनने के लिए आपको अपनी काबिलियत पर भरोसा करना होगा। जब आप चलें या किसी से बात करें तो आपकी बॉडी लैंग्वेज से विश्वास दिखना चाहिए। आपकी बॉडी लैंग्वेज का सामने वाले पर बहुत प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज से लगेगा कि आप कॉन्फिडेंट नहीं हैं तो कोई आपसे प्रभावित नहीं होगा और न ही आप पर विश्वास करेगा। ऐसे में खुद पर भरोसा रखें और अपने लक्ष्य की ओर विश्वास के साथ बढ़ें। ऐसा करने से आप खुद में बेहतर महसूस करेंगे। साथ ही लोग भी आपकी बात और काम पर विश्वास कर पाएंगे।
नकारात्मक होकर न रहें
परिस्थिति कैसी भी हो, कभी खुद को नकारात्मक विचारों से घिरने न दें। एक बेहतरीन गो-गेटर बनने के लिए जरूरी है कि आपका खुद के दिमाग पर कंट्रोल हो। इसका मतलब यह है कि जब भी कोई मुश्किल परिस्थिति आए, तब आप अपने दिमाग को नकारात्मक विचारों से दूर रख सकें। अगर आप अपने दिमाग को सही तरह से कंट्रोल नहीं करेंगे तो ऐसी परिस्थिति में आपके दिमाग में नकारात्मक विचार आ सकते हैं जो आपको हार मानने और काम को बीच में ही छोड़ देने के लिए विवश कर सकते हैं। आपको खुद को ऐसे विचारों से बचाना है और खुद को हमेशा सकारात्मक रखना है। याद रखें, हमेशा सकारात्मक सोच के जरिए ही आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। नकारात्मक सोच हमेशा आपको पीछे की ओर धकेलती है और कभी सफल होने के लिए प्रोत्साहित नहीं करती।
Published on:
25 Oct 2017 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
