19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ने शुरू की अनोखी पहल, दंड बैठक लगा फ्री में पा सकेंगे प्लेटफॉर्म टिकट

यात्रियों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन ( Anand Vihar Railway Station ) पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए 30 दंड बैठक ( Squats ) लगानी होंगी।  

2 min read
Google source verification
Indian Railway

Free Platform Ticket For 30 Squats At Anand Vihar Railway Station

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ( Indian Railway ) ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट पाने के लिए अनोखी पहल की है। यात्रियों को फ्री में प्लेटफॉर्म टिकट ( Platform Ticket ) पाने के लिए 30 दंड बैठक लगानी होंगी। रेलवे ने अपने 'फिट इंडिया' ( Fit India ) अभियान के तहत इस मुहिम की शुरुआत की है।

रेलवे ने आनंद विहार स्टेशन पर एक दंड बैठक मशीन लगाई है। रेलवे के जरिए लगाई गई मशीन के सामने 30 दंड बैठक करने पर आपको अपने-आप फ्री में एक प्लेटफॉर्म टिकट मिल जाएगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि फिटनेस के साथ बचत भी।

मकड़ी की कारीगरी के कायल हुए लोग, देखें वायरल वीडियो

रेलवे स्टेशन पर फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए इंडियन रेलवे का यह प्रयोग एकदम अनूठा है। यहां यात्रियों को कसरत करने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट के लिए अब कोई कीमत भी अदा नहीं करनी पड़ेगी। मशीन के सामने एक्सरसाइज करने पर प्लेटफार्म टिकट निशुल्क लिया जा सकता है।

इसी के साथ रेलवे ने सस्ती जेनरिक दवाईयां उपलब्ध कराने के लिए दवा दोस्त के नाम से दुकान भी खोली है। रेलवे की ओर से जारी बयान के अनुसार, "दवा दोस्त का लक्ष्य भारतीयों के लिए अपने स्वास्थ्य की देखभाल को आसान बनाना और उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना है।

14 हजार फीट ऊंचाई पर है देश का पहला आइस कैफे, जानें इसे कैसे बनाया गया

रेलवे की इस योजना का मुख्य मकसद लोगों स्वास्थ्य पर उनके खर्चों में बचत करना है। दवा दोस्त जेनरिक दवाओं के उपयोग के भारतीय सरकार के रूख का समर्थन करता है। फर्म की फिलहाल राजस्थान और दिल्ली में 10 दुकानें हैं। आगामी एक साल में इनकी संख्या बढ़ाकर 100 और चार साल में 1,000 करने की योजना पर काम चल रहा है।