23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Happy Birthday: धनराज पिल्लै ने की थी टूटी हॉकी से अपने खेल की शुरुआत, ऐसे बने थे भारतीय टीम के कप्तान

धनराज ने चार ओलंपिक में लिया हिस्सा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं धनराज

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jul 16, 2019

Dhanraj Pillay

Happy Birthday: धनराज पिल्लै ने की थी टूटी हॉकी से अपने खेल की शुरुआत, ऐसे बने थे भारतीय टीम के कप्तान

नई दिल्ली: भले ही मौजूदा समय में भारत में क्रिकेट मैच ( Cricket match ) को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी ( hockey ) को कभी नहीं भूला जा सकता। इस खेल में सबसे बड़ा योगदान दिया धनराज पिल्लै ने। वो एक ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं है। इस महान सितारे का जन्म पुणे ( Pune ) के निकट खिड़की में 16 जुलाई 1968 को हुआ था। वो बहुत ही सामान्य परिवार से हैं।

टूटी हॉकी से की खेल की शुरुआत

धनराज का बचपन Ordinance Factory Staff Colony में बीता, जहां उनके पिता बतौर ग्राउंड्समैन काम करते थे। बड़ा परिवार और सीमित आय के कारण धनराज पिल्लै ( dhanraj pillay ) का परिवार सुख-सुविधाओं के अभाव में ही रहता था। खुद धनराज टूटी हुई हॉकी और फेंकी हुई बॉल से खेला करते थे और ऐसे करने की प्रेरणा उन्हें उनकी मां से मिलती थी। इसके बाद उन्होंने भारतीय हॉकी टीम की कमान भी संभाली थी। तमाम तकलीफों के बीच भी उनकी मां हमेशा अपने पांचों बेटों को हॉकी खेलने के लिए प्रोत्साहित किया करती थीं। धनराज ने अंतराष्ट्रीय हॉकी में साल 1989 में पहली बार कदम रखा। उन्होंने पहली बार नई दिल्ली ( New Delhi ) में ऑलवेन एशिया कप खेला था।

ऐसा रहा करियर

दिसंबर 1989 से अगस्त 2004 के बीच धनराज ने हॉकी खेली। साल 1992, 1996, 2000 और 2004 के ओलपिंक में उन्होंने शिरकत की। वहीं साल 1995, 1996, 2002 और 2003 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी का भी वो हिस्सा रहे। साल 1990, 1994, 1998, और 2002 में हुए एशियन गेम्स में भी धनराज पिल्लै खेले। भारत ने 1998 में और 2003 में एशियन गेम्स और एशिया कप धनराज पिल्लै की कप्तानी में जीता। साथ ही वह बैंकाक एशियन गेम्स में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।