
Do you know how much a donkey costs in the country
नई दिल्ली: अगर आप किसी को गलती से भी गधा( Donkey) बोल देते हैं, तो सामने वाले का आग बबूला होना तो बड़ा ही लाजमी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गधे का बड़ा ही महत्व है? क्या आप गधे की कीमत जानते हैं? शायद नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि असल में एक गधे की कीमत क्या है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के नांदेड के मालेगांव मेले में गधों का बाजार होता है।
इस बाजार में गधों ( Donkey ) को खरीदा और बेका जाता है। इस मेले में जो गधा( Donkey ) कभी 10 से 15 हजार में बिकने वाले गधे की कीमत होती थी, वो अब बढ़कर 30 से 35 हजार रुपये तक हो गई है। कीमत बढ़ने के पीछे गधों की कम होती संख्या को बताया जा रहा है। इस बाजार में लोग गधों को बेचने के लिए लाते हैं। एक व्यापारी के मुताबिक, वो बताते हैं कि वो इस बाजार में 20 साल से गधों की बिक्री का व्यापार कर रहे हैं। वो बताते हैं कि जब उन्होंने व्यापार शुरू किया तो 5 हजार रुपये में एक गधा( Donkey) बिकता था।
वहीं अब ये कीमत 5 हजार से बढ़कर 25-30 हजार रुपये और अब तो 35 हजार तक भी लोग गधे को खरीदते हैं। गधे को खरीदने की खासियत ये भी है कि कोई भी गधा( Donkey) उधारी पर भी गधा( Donkey) खरीद सकता है। एक साल गधे को खरीद सकते हैं और अगले साल उसके पैसे दे सकते हैं। वहीं एक समय पर या किस्तों में भी पैसे दे सकते हैं। गौरतलब, है कि गधों का इस्तेमाल माल ढुलाई के रूप में किया जाता है। पहाड़ों से लेकर शहरों तक इनका इस्तेमाल किया जाता है।
Published on:
27 Dec 2019 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
