यह वीडियो पिटबुल नस्ल के डॉगी का है। एक कार दुर्घटना में इसके पैर चले गए थे। जिसके बाद से इस डॉगी के लिए चलना मुश्किल हो गया लेकिन जब इस डॉगी को व्हीलचेयर के साथ जोड़ा गया तो इसने खूब दौड़ लगाई। यह एक कस्टम मेड व्हीलचेयर है जिसकी वजह से डॉगी फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो पाया।