
नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर रोजाना लाखों वीडियो वायरल ( viral video) होते हैं लेकिन कुछ ही वीडियो होते हैं जिनको देखने के बाद अच्छा महसूस होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस दिल छू लेने वाले वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
क्या है वीडियो में खास?
दरअसल, ये वीडियो एक कुत्ते (Dog) और एक छोटे बच्चे का है। वीडियो में दिख रहा है कि आंधी-तूफान से डरकर एक कुत्ता घर के कोने में छिप जाता है। इसके बाद बच्चा उसके पास जा कर बैठ जाता है। 1 मिनट के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कैसे छोटा बच्चा, कुत्ते को अच्छा महसूस कराने की कोशिश कर रहा है।
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को कुछ दिनों पहले ही ट्विटर पर शेयर किया गया था। जिसके कैप्सन में लिखा था कि आंधी के दौरान अपने दोस्त को सांत्वना देने वाला ये वीडियो आपका दिन बना देगा।बता दें कि इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। यूज़र इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। साथ ही तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Published on:
17 Mar 2020 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
