12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुलेमानी की मौत पर अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन का खुलासा, डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर हुआ हमला

बगदाद एयरपोर्ट पर की गई थी एयर स्ट्राइक ट्रंप के बयान से हर कोई हैरान

2 min read
Google source verification
donald trump reveals genera soleimani was responsibled for terror conspiracies in delhi

donald trump reveals genera soleimani was responsibled for terror conspiracies in delhi

नई दिल्ली: ईरानी सैन्य नेता कासिम सुलेमानी ( kasim suleymani ) को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने नई दिल्ली में आतंकवादी भूखंडों के लिए सुलेमानी पर जिम्मेदार होने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को फ्लोरिडा में पाम बीचअपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट में कहा, 'सुलेमानी ने निर्दोष लोगों की मौत को अपना बीमार जुनून बना लिया, उसने नई दिल्ली और लंदन में दूर तक आतंकी साजिशों को अंजाम देने में मदद की।'

ऑस्ट्रेलिया में लोगों ने नहीं मिलाया पीएम से हाथ और बताया 'मूर्ख', वीडियो हो रहा है वायरल

वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक कर ईरान की कुद्स फोर्स के मेजर जनरल सुलेमानी को मार गिराने के बाद तमाम देशों से बातचीत की। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को भी फोन लगाया। इस दौरान उन्होंने सुलेमानी के खिलाफ ऑपरेशन को लेकर अपनी स्थिति को सामने रखा। वहीं अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की तरफ से कहा गया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद ही बगदाद एयरपोर्ट पर हमने को अंजाम दिया गया।

इसमें सुलेमान को मार गिराया गया। वहीं अमेरिका ने कहा कि सुलेमान ईरान व अन्य देशों में अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाने की साजिश रच रहा था। ट्विटर पर अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने जानकारी दी कि उन्होंने ईरानी जनरल के अमेरिकी ऑपरेशन में मारे जाने के बाद पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा समेत जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास, फ्रांस के विदेश मंत्री जिएन युवेस ले ड्रियान और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बातचीत भी की।