23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूर्य से कितनी छोटी है पृथ्वी और स्पेस से कैसी है दिखती, यहां देखें वीडियो

Earth: सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि स्पेस से सूर्य की तुलना में पृथ्वी कैसी दिखती है।

less than 1 minute read
Google source verification
earth_is_smaller_than_sun_and_how_it_looks_from_space_watch_video.png

यह तो हम सब जानते हैं कि सूर्य का आकार पृथ्वी की तुलना में काफी बड़ा है। वहीं पृथ्वी आए दिन सूर्य के चारो ओर चक्कर लगाती रहती है। खगोल शास्त्रियों के मुताबिक, पृथ्वी के आकार के लगभग 10 लाख ग्रहों के बराबर सूर्य का आकार है। क्या आपने कभी सोचा है कि जब पृथ्वी का आकार इतना छोटा है तो सूर्य और पृथ्वी दोनों को एक साथ देखने पर कैसा लगता होगा? सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि स्पेस से सूर्य की तुलना में पृथ्वी कैसी दिखती है।

बता दें कि सूर्य, सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह है, जो इसके केंद्र में स्थित है। सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का लगभग 109 गुना है और इसमें सौर मंडल का 99.8% द्रव्यमान शामिल है। यानी कि आप ऐसे सोच सकते हैं कि दस लाख पृथ्वियां सूर्य के भीतर समा सकती हैं। अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि सूर्य का आकार कितना अधिक विशाल होगा।

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पृथ्वी और सूर्य के आकार को तुलनात्कम रूप में प्रस्तुत किया गया है। वीडियो देखकर ये एहसास होता है कि हमारा ग्रह सूर्य की तुलना में कितना छोटा है। यह कल्पना करना बहुत कठिन है। खासतौर पर तब जब सूर्य आकाश में बहुत छोटा दिखाई देता है।

यह भी पढ़े - ये है दुनिया का अनोखा गांव, यहां आने के लिए नहीं पड़ती सड़कों की जरूरत