26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑफ‍िस से फरार होने के मामले हुए ज्यादा! बायोमेट्रिक मशीन के लिए नकली ‘अंगूठे’ हो रहे तैयार

सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी इस हथकंडे को अपनाकर ऑफिस के कामों से बच रहे हैं। इतना ही नहीं इस हथकंडे को आधारकार्ड से जुड़े कार्यों में भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
fake thumb for biometric attendance

ऑफ‍िस से फरार होने के मामले हुए ज्यादा! बायोमेट्रिक मशीन के लिए नकली 'अंगूठे' हो रहे तैयार

नई दिल्ली। बायोमेट्रिक सिस्टम क्या है? इसके बारे में तो आपको पता ही होगा लेकिन जिन्हें नहीं पता उन्हें हम बता देते हैं कि, आखिर ये सिस्टम होता क्या है? बता दें, देश में कई विभागों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए गए हैं जिसमें कुछ ऐसी जगह हैं जहां अनधिकृत लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगायी जाती है, जहां आपका बॉयोमीट्रिक सत्‍यापन होने के बाद ही गेट खुलता है। ये बात तो हो गई किसी ऐसी जगह की जहां हम इसका इस्तेमाल सुरक्षा के लिहाज से किया जाता है लेकिन ऐसी कई जगहें है जहां बायोमेट्रिक सिस्टम का इस्तेमाल अटेंडेंस को ध्यान में रखकर, स्‍कूल कॉलेजाेें में लागू किया जा रहा है ताकि लोग समय से अपने स्‍थान पर उपस्थित हों और व्‍यवस्‍था में सुुधार आए। लेकिन जालसाजों ने बायोमेट्रिक हाजिरी का तोड़ भी ढूंढ निकाला है। यहां सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारी इस हथकंडे को अपनाकर ऑफिस के कामों से बच रहे हैं। इतना ही नहीं इस हथकंडे को आधारकार्ड से जुड़े कार्यों में भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। बाजार में ये, तीन से पांच सौ रुपए में आसानी से उपलब्ध तो जा रहा है। सोशल मीडिया पर चंदौली में हो रही इस जालसाजी खबर वायरल हो रही है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसे बनाने का तरीका है कि- जालसाज पहले किसी शख्स के अंगूठे का निशान सादे कागज पर लेते हैं। फिर स्कैनर की मदद से उसे स्कैन किया जाता है। फोटोशाप से निशान को साफ कर पॉलिमर केमिकल मोहर मशीन की मदद से रबर के अंगूठे का हूबहू निशान तैयार किया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि, सरकारी और निजी कर्मचारी बायोमेट्रिक हाजिरी से बचने के लिए अपने अंगूठे का निशान बनवा रहे हैं। चंदौली में कई जगहों पर अंगूठे के नकली निशान धड़ल्ले से बेचे और खरीदे जा रहे हैं और इनमें में सबसे ज्यादा हैं सरकारी नौकरी करने वाले लोग। इतना ही नहीं, नकली अंगूठे का उपयोग आधार कार्ड में भी खूब किया जा रहा है। आधार कार्ड संशोधन, फर्जी सिम के लिए भी शातिर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।