26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कांवड़ियों को नहीं होगी थकान, बॉडी मसाज के लिए लगाई गईं मशीनें

Massage machine : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के एक कैम्प में कांवड़ियों के पैर दबाने के लिए लगाई गई मशीन कांवड़ियों के लिए कैम्प में रुकने और खाने-पीने की भी है व्यवस्था

2 min read
Google source verification
kanwariya

नई दिल्ली। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए हर साल सावन मास में कांवड़िये जल भरकर शिव जी को स्नान कराने के लिए आते हैं। कई लोग मन्नत मानकर कांवड़ धारण करते हैं। इसलिए वे पैदल सफर करके शिव धाम तक पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें शारीरिक थकान भी हो जाती है। मगर इस साल कांवड़ियों की इस समस्या को दूर करने के लिए दिल्ली के कुछ शिविरों में बॉडी मसान मशीनें लगाई गई हैं। इससे कांवड़िये अपनी थकान मिटा सकते हैं।

ऑन ड्यूटी एसपी ने दबाए कांवड़ियों के पैर, वीडियो वायरल

कांवड़ियों के पैरों के दर्द को दूर करने की पहल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर रोड कांवड़ मंदिर कैंप की ओर से की गई है। इस शिविर में पैरों की मसाज के लिए दो मशीनें लगाई गई हैं। इसमें बारी-बारी से कांवड़िये अपने पैरों की मसाज ले सकते हैं। शिविर के आयोजक के मुताबिक मशीनें लगाकर सेवा करने का ये काम पहली बार किया जा रहा है। इससे कांवड़ियों को काफी राहत मिल रही है। इसके अलावा भी कुछ दूसरे कैम्पों में भी बॉडी मसाज मशीनें लगाई गई हैं।

massage machine" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/07/28/feet_4900368-m.jpeg">

दिल्ली में आने वाले ज्यादा कांवड़िये हरिद्वार से आते हैं। इसलिए कैम्प में उनके रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था भी है। मालूम हो कि कांवड़ियों की पैर दबाकर सेवा करने का एक वीडियो यूपी के शामली का भी वायरल हुआ है। जिसमें वहां के एसपी अजय कुमार खुद कांवड़ियों के पैर दबाते हुए नजर आ रहे हैं।