24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार को खोजने के लिए मादा भेड़िये ने तय किया 14 हजार किलोमीटर का पैदल सफर, हुई मौत

Female Wolf Died : वैज्ञानिकों ने वुल्फ का नाम OR-54 रखा है शोधकर्ताओं ने मादा भेड़िये को ट्रांसमिटर कॉलर के जरिए ट्रैक किया

2 min read
Google source verification
wolf.jpg

Female Wolf Died

नई दिल्ली। प्यार महज इंसनों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है। इसका जीता जागता उदाहरण एक मादा भेड़िया (Female Wolf) है। जिसने अपने प्यार की तलाश में 14 हजार किलोमीटर का सफर पैदल तय किया। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये मादा वुल्फ रोजाना करीब 21 किलोमीटर पैदल चलती थी। मगर भेड़िये की अचानक मौत हो गई। इसके लिए टीम जांच कर रही है।

वैज्ञानिकों (Scientists) ने इस वुल्फ का नाम (OR-54) रखा है। उसकी खोज उसके गले में लगे ट्रांसमिटर कॉलर से हुई। शोधकर्ता इसे ट्रैक करके वहां तक पहुंचे। बताया जाता है कि मादा भेड़िये ने साथी की खोज में परिवार को अलविदा कह दिया था और घर छोड़कर कैलिफोर्निया की सीमा से बाहर निकल आई थी। भेड़िये के शरीर में यह ट्रांसमिटर अक्टूबर 2017 में लगाया गया था।

शुरुआती जांच में पता चला कि मादा भेड़िया दो वर्षों भटक गई है। वो कभी-कभी खाने के लिए पशुओं को भी मार रही थी। बायोलॉजिस्ट Amaroq Weis बताती हैं कि यंग वुल्फ का घर छोड़ना बेहद आम बात है। जब वुल्फ, डेढ़ से दो साल के हो जाते हैं तो वह साथी की खोज में निकल पड़ते ह खुद का इलाका बनाते हैं। OR-54 के पिता OR-7 ने भी ऑरेगन में बसने से पहले कई वर्षों तक साथी के लिए कैलिफोर्निया में समय बिताया था। वैज्ञानिकों के मुताबिक मादा भेड़िये की लाश पिछले हफ्ते ‘शास्ता काउंटी’ में उसकी लाश मिली। कैलिफॉर्निया के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट ने उसकी मौत की वजह का पता लगाने के लिए इनाम की भी रखा है। नियम के तहत इस मामले से जुड़ी जो भी शख्स सूचना देगा उसेकरीब 1 लाख 80 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।